बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से बस स्टैंड बेगूसराय में संपूर्ण क्रांति के मसीहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वी जयंती श्रद्धा पूर्वक और सम्मानपूर्वक मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
अध्यक्षीय संबोधन में आज बस स्टैंड में उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म 11-10 -1902 को साटा जिले के दियारा नामक गांव में हुआ था। उनकी मृत्यु 8 अक्टूबर को हुआ था। वे महान समाजवादी और क्रांतिकारी नेता थे। वे 1932 , 1939 , और 1974 में जेल गए।उन्हें 1965 में समाजसेवा के लिए मेग्से से सम्मान और मरौप्रान्त 1998 ईस्वी में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
ऐसे महान समाजवादी नेता और छात्र नौजबन के मसीहा जय प्रकाश नारायण जी की 119 वीं जयन्ती पर उनको सत सत नमन करते हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व प्रथम मेयर आलोक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जन मानस में लोकनायक जयप्रकाश नारायण आधुनिक भारत के नेता महान राजनेता, चिंतक और संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने बस स्टैंड में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर उनको माल्यार्पण की।और बस स्टैंड में लोक नायक जय प्रकाश नारायण का आदमकत प्रतिमा स्थापित करने पर बल दिया। जिससे सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वीकार किया।
इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण 20 वीं सदी में भारत के एक प्रमुख समाजवादी विचारक क्रांतिकारी नेता थे । ऐसे महान पराक्रमी नेता को मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण आधुनिक भारत के महान राजनेता, चिंतक को को शत शत नमन।
इस अवसर पर देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि भारतीय जनता में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्थाई विश्वसनीय प्रतिष्ठा थी। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रतिष्ठा कमाई। मैं ऐसे महान नेता को शत-शत नमन करता हूं।
इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक समाजसेवी डॉ एके राय ने कहा कि जयप्रकाश बाबू हमारे बिहार में ही भारत का आंख खोल दिया। और युवा छात्रों को एकत्रित कर भारत में भ्रस्ट सरकार का तख्ता हिला दिया । लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वी जयंती पर शत शत नमन ।
इस अवसर पर बस स्टैंड के महासचिव सुधीर सिंह ने कहा कि बेगूसराय बस स्टैंड जयप्रकाश नारायण जी के नाम से है। मगर अभी तक उनका प्रतिमा नहीं बन पाया है। मैं आए हुए तमाम नेता से अनुरोध करता हूं कि जयप्रकाश की एक प्रतिमा यहां पर बनवाई जाए।
इस अवसर पर राजेंद्र महतो जेपी सेनानी के नेता, फिल्म निर्देशक अरविंद पासवान,रामनिवास ,सुमन सिंह,परसुराम सिंह,कुमारी प्रिंसी ,अनेको ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।