बरौनी, बेगूसराय,राहुल कुमार।।
बिहार में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरौनी प्रखंड अंतर्गत लोगों के बीच चुनाव में खड़े होने के लिए बड़े छोटे लोगों के बीच होड़ लगी हुई है।
बरौनी प्रखंड के पिपरा पंचायत में मुखिया बनने के लिए लोगों मे उत्साह देखे जा रहे हैं।
लेकिन चर्चा है कि जिन्होंने पंचायत के अंदर आज तक किसी भी तरह से जनता की सेवा से दूर रहे, वैसे लोग भी चुनावी होर में शामिल हो रहे हैं।
चर्चा यह भी है कि जिन्होंने कुर्सी पाकर सिर्फ अपनी स्वार्थ की पूर्ति की। और आम लोगों पर और अपनी दबंगै दिखाइ। आज वह भी बड़ी शान से अपनी उम्मीदवारी देकर अपनी जीत का स्वप्न देखने में मशगूल नजर आ रहे हैं।
शनिवार को मुखिया पद की उम्मीदवारी को लेकर एक ऐसा हुजूम देखा गया, जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए। आखिर यह कौन उम्मीदवार है, जिनके साथ हजारों लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
जब लोगों ने उम्मीदवार को देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। जिसने सरपंच पद पर रह कर आम जनों को न्याय का रास्ता दिखाया, आज वह मुखिया पद का उम्मीदवार बनने जा रहा है।
नॉमिनेशन करके बाहर आने पर पंचायत के पूर्व सरपंच सुरेंद्र महतो ने पत्रकारों को बताया की मैंने जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करने में कभी चूक नहीं की। हर संभव न्याय दिलाया। जिस कारण मेरे कर्म से खुश होकर पंचायत की जनता ने अब मुझे मुखिया पद पर खड़ा किया है। जब उन्होंने हम पर भरोसा किया है। तो यह सेवक उनके भरोसे पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
पिपरा पंचायत के पूर्व सरपंच ने जब मुखिया पद पर नॉमिनेशन किया तो अन्य उम्मीदवारों की बीच खलबली मच गई। यह कैसे हो गया। आखिर इससे टक्कर लेना, लोहे की चना चबाने जैसा होगा?