Fri. Jul 18th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरौनी इकाई का नगर सम्मेलन संपन्न

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई का नगर सम्मेलन,  कॉलेज एवं नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक आलोक कुमार, मुख्य वक्ता विभाग प्रमुख बिजेंदर कुमार थे।

कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जो कि एक अनुशासित संगठन है। हमेशा कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक माहौल बनाने काम करती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस में छात्र छात्रा पढ़ाई करने के लिए नहीं आते हैं। यह बहुत ही दुखद विषय है। उन्होंने अपील की कॉलेज प्रशासन छात्रों को हर सुविधा देने के लिए तैयार है। छात्र पढ़ाई करने के लिए कॉलेज आवे।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालों भर कॉलेज कैंपस में छात्र हित के लिए आंदोलन करती रहती है। छात्र हित में आंदोलन के साथ साथ देशहित एवं समाज हित में भी हमेशा आगे रहती है। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना के समय में मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के अंतर्गत लोगों का जान बचाने काम, चाहे आरोग्य संजीवनी के अंतर्गत बड़े  पैमाने पर पौधारोपण, चाहे मिशन तिरंगा के अंतर्गत गांव में जाकर तिरंगा झंडा चलाने का अभियान चलाया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि बरौनी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई जल्द हो इसको लेकर संंगठन लगातार मांग कर रही है। बहुत जल्द ही बरौनी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होने वाली है। साथ ही बेगूसराय के सभी डिग्री कॉलेज में पीजी की पढ़ाई को लेकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज कैंपस में बड़े पैमाने पर शिक्षक की बहाली हो इसको लेकर भी लगातार मांग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज के शैक्षणिक समस्या को लेकर सभी कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य वक्ता विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोकि विगत 70 सालों से पूरे देश में छात्र के विषय पर कॉलेज कैंपस में लगातार अपना गतिविधि चला रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद जो कि एक देशभक्ति का पाठशाला है। छात्र-छात्राओं में समाज एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विवेकानंद के मार्ग पर चलते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर 23 एवं 24 अक्टूबर को बेगूसराय में जिला अभ्यास वर्ग बखरी में होने जा रहा है। विश्वविद्यालय मुद्दे पर रणनीति बनाकर आंदोलन करेगी।

नगर सम्मेलन में बरौनी कॉलेज की कॉलेज इकाई एवं नगर इकाई की घोषणा की।

इसमें नगर अध्यक्ष अभिजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष गौतम कुमार, जितेंद्र कुमार, नगर मंत्री आनंद कुमार, नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार, सीताराम, मुस्कान कुमारी, शिवम कुमार चौधरी, सुभाष कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख कंचन कुमारी, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार मिश्र, कार्यालय मंत्री नंदन कुमार, एस एफ डी प्रमुख अमन आनंद सह प्रमुख शिवम कुमार, सेवा कार्य प्रमुख गुंजन कुमार, आदित्य आनंद, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अंकित कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार, मीडिया प्रभारी सतेंद्र कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार एवं कॉलेज इकाई में अध्यक्ष प्रियांशु कुमार, माइकल उपाध्यक्ष जयंती कुमारी, आलोक कुमार, कॉलेज मंत्री प्रभाकर कुमार, कॉलेज सह मंत्री संजीव कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, हर्ष कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, कार्यालय मंत्री आदित्य कुमार, GD प्रमुख सौरभ कुमार राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख विकास कुमार एनसीसी प्रमुख दुर्गेश कुमार सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार मीडिया प्रभारी नितेश कुमार कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य केशव कुमार कृष्णा कुमार विवेक कुमार आनंद कुमार आदि को बनाया गया इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी ध्रुव कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर सचिन कुमार अभिषेक कुमार शिवम कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed