Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: 152वीं जयंती पर बरौनी रिफाइनरी में याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी में बड़े हर्षोंल्लास के साथ महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई गई। रिफाइनरी के मुख्य द्वार के पास स्थित बापू पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री, श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), महाप्रबंधकगण, समादेष्टा, सीआईएसएफ़, श्री आर के सिंह, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री ए के सिंह, अतिरिक्त महासचिव, श्री संजीव कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन के श्री पंच लाल यादव, बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारीगण और सीआईएसएफ़ जवानों ने पुष्पांजली देकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निर्देशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने अपने संबोधन में बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कर्मचारियों का आहवाहन करते हुए कहा कि “महात्मा गांधी के सिद्धान्त आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने आज से 150 साल पहले थे। अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस, सच्चाई, ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनके मूल आदर्श थे जिनके बल पर उन्होने अपना हर लक्ष्य हासिल किया । देश के प्रति उनका समर्पण अदम्य था। आज की पीढ़ी को इन आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश की प्रगति में समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

बापू ने स्वस्थ, स्वच्छ, विकसित एवं शिक्षित भारत के निर्माण का सपना देखा था । उन्होने ग्रामीण भारत को समृद्ध करने और महिलाओं को सशक्त बनाने पर ज़ोर दिया। इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने भी बापू के स्वस्थ, स्वच्छ और शिक्षित भारत के निर्माण के दर्शन को अपनाया है। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समय-समय पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा सार्वजनिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन और स्कूल भवनों का निर्माण कराया जाता है।

बरौनी रिफ़ाइनरी ने बेगूसराय के गाँव और स्कूलों में शौचालय का निर्माण करवाया। आपदा की घड़ी में बरौनी रिफ़ाइनरी ने कोरोना से बचाव हेतु ज़िला प्रशासन और यहाँ के अस्पतालों को ऑक्सिजन सिलिन्डर का योगदान दिया। साथ ही तेघड़ा के अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगाया। इसके साथ ही गरीब परिवार के बच्चों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए हर वर्ष छात्रवित्ति प्रदान की जाती है।” राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर उन्होने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई।

सुश्री मिस्त्री ने भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद किया एवं उनके सिद्धांत “सादा जीवन एवं उच्च विचार को अपनाने पर ज़ोर दिया। उन्होने सभी को बेगूसराय ज़िले के स्थापना दिवस की भी बधाई दी।

इस मौके पर बापू के जीवन से संबन्धित उपाख्यानों को श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू एवं श्री पंच लाल यादव, आईओओए ने उपस्थित कर्मचारियों से साझा किया ।

इसके पश्चात, बेगूसराय ग्रामीणवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रथ के माध्यम से रिफ़ाइनरी के आस-पास के गाँव मोसादपुर, गोविंदपुर, हरपुर, सबोरा, मकरदही, पपरौर, रचियाही, केशवे, रिफ़ाइनरी टाउनशिप और बेगूसराय नगर के लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही इन गाँव में स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी पर आधारित फाम्प्लेट भी वितरित किया गया।

सुश्री मिस्त्री समेत अन्य पदाधिकारियों ने श्रमदान करते हुए रिफ़ाइनरी से सबोरा जाने वाली सड़क को साफ करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति सजग और प्रोत्साहित किया।

बापू की 152वीं जयंती के उपलक्ष्य में “स्वच्छ भारत के निर्माण में हमारा योगदान” विषय पर टाउनशिप निवासियों के लिए कल्याण केंद्र द्वारा ऑनलाइन नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

गांधी जयंती पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात टाउनशिप की गृहिणियों ने श्रमदान किया और घर-घर जा कर सभी को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

इस आयोजन में श्री फुलेना रजक, सचिव कल्याण केंद्र, एवं श्रीमती बेबी कुमारी, सचिव महिला क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed