@ वोट देना आपका अधिकार, इसे गवाए नहीं
@ लोकतंत्र का नींव पंचायत होता है, सोच-समझ कर करें वोट।
बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर यानी बुधवार को होना है। बुधवार को लोकतंत्र की नींव यानी पंचायत चुनाव होना है। चुनाव में कैंडिडेट को आप अपना मत जरूर दें जो आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहा है और रहेंगे।
लोकतंत्र की मजबूती तभी होगी जब आप अपने नींव को मजबूत करेंगे। पंचायत लोकतंत्र का नींव होता है। आप अगर इस पंचायत चुनाव में सच्चे, ईमानदार, कर्मठ कैंडिडेट को चुनते हैं तो वही आपके भविष्य को, आपके गांव को, आपके पंचायत को सुख, समृद्धि से भर देंगे।
आप अपने वोट के महत्व को समझे पहचाने, आपका एक बहुमूल्य वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगी।
बेगूसराय जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भगवानपुर प्रखंड में 29 सितंबर यानी बुधवार को मतदान होना है। सभी कैंडिडेट अपने को सच्चे और ईमानदार, कर्मठ, जनता की भलाई करने वाले बताते हैं। लेकिन हमें उस कैंडिडेट को चुनना है जो सही में सबसे अच्छे और कर्मठ है।
आपके घर के, गांव के व पंचायत के ही कैंडिडेट मिलेंगे, आप उसे भली-भांति जान रहे हैं और समझ रहे हैं। अगर भाई, भतीजावाद को तरजीह देंगे तो फिर 5 साल पछताना पड़ेगा। इसलिए आपको ऐसे कैंडिडेट को चुने जो आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके।
लोक लुभावनी एवं मीठी बातों से बचें। ईवीएम मशीन की बटन उसी के सामने दबाएं जो आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहें। मतदान जरूर करें यह आपका अधिकार है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करना अति आवश्यक है। इसलिए ससमय अपने पहचान पत्र को लेकर, अपने बूथों पर जाएं और मतदान अवश्य करें।