मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्त।।
आज से मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में जिला परिषद का नाम नॉमिनेशन शुरू हो गया। प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी के साथ, पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है।
कोरोना काल चल रहा है। कोरोना कल को देखते हुए सरकार के द्वारा गाइड लाइन का अक्षर सह: पालन कराने की बात अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
जिला परिषद नॉमिनेशन करने वाले प्रथम अभ्यार्थी अनुमंडल क्षेत्र के खोदावंदपुर से मोहम्मद मुख्तार ने जिला परिषद के लिए नॉमिनेशन कराया है। इस तरह से आज सिर्फ एक नॉमिनेशन किया गया है।
आज शनिवार होने के कारण अभ्यर्थी नॉमिनेशन से बचते रहे हैं। शुभ मुहूर्त में नॉमिनेशन की परिपाटी है। इसलिए आज नॉमिनेशन सिर्फ एक व्यक्ति ही करा सके हैं।।