चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय, विनाश कुमार गुप्ता।।
चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एनआर कटाने का कार्य आज से शुरू किया गया। शुरू में तीन काउंटर पर एनआर काटने का कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन अभियर्थियो की भीड़ को देखते हुए एक और काउंटर खोले गए।
इस गर्मी के मौसम में अभियर्थियो को कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। अभियार्थी काफी संख्या में उपस्थित थे और भीड़ में काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे। निर्वाचन आयोग द्वारा कोई आधारभूत सुबधाए उपलब्ध नहीं कराई गई थी। भीड़ भरी लाईन में खरे अभियर्थी शिकायत भी कर रहे थे।
अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हालांकि बीडीओ नुजरात जहां ने इस बात कि शिकायत मिलने के बाद आदेश दिया कि बीना मास्क में जो हैं उनका चलान काटा जाएं। नए वीडियो ने कहा कि इस तरह का कोई भी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।
प्रखण्ड के सभी कर्मचारियों से भी कहा है कि प्रखण्ड कार्यालय में कर्मियों को सही समय पर आकर अपना कार्य ससमय करना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों का हाजरी काट दिया जायेगा।
सभी अभियर्थियों को कार्यालय परिसर में बीना मास्क के आने की इजाजत नहीं दी जायेगी। इस बात का पालन नहीं करने पर चालान काटा जायेगा।
हालांकि देखा गया कि कार्यालय परिसर में खुद बीडीयो सहित कार्यालय कर्मी के साथ डीयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी भी बीना मास्क के थे। इस बात कि शिकायत घंटों से लाईन में खड़े अभ्यर्थी मिडिया कर्मी के माध्यम से कह रहे थे।
चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड नाजिर गिरीश के अनुसार समाचार लिखे जाने तक आज कूल 550 एनआर विभिन्न पदों पर चुनाव में खड़े होने वाले अभियार्थीयो ने कटवा चुके थे।