Wed. Feb 12th, 2025

अच्छी पहल :: युवाओं ने नाले के टूटे हुए ढक्कन का किया निर्माण

 

गढ़हरा, बरौनी, बेगूसराय रवि शंकर झा।।

बीहट नगर परिषद अंतर्गत किउल-गढ़हरा वार्ड संख्या-13 में गाँव के युवाओं ने एकजुट होकर नाले के ढक्कन का निर्माण कर समाज के लिए उदाहरण पेश किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गढ़हरा हॉल्ट स्थित नर्सरी के बगल से किउल चौराहा की ओर जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क में विगत कई महीनों से आवागमन दुरूह बना हुआ था। रामाशीष ठाकुर घर के सामने सड़क के बीचों बीच सड़क के साथ बनाए गए एक नाला का ढक्कन टूट जाने के कारण सड़क पर वाहनों को लेकर चलना मुश्किल बना हुआ था।

इसके बाद युवाओं ने अपने स्तर से नाले के ढक्कन का निर्माण करने का निर्णय लिया। स्थानीय युवाओं ने मिलकर खुद ही ढक्कन का निर्माण किया। पूर्णतः ढक्कन का निर्माण होने के बाद शुक्रवार को युवाओं के द्वारा नाले के उपर से जर्जर ढक्कन को हटाकर नया ढक्कन बिछाया गया।

वहीं ग्रामीणों ने युवाओं के द्वारा इस तरह के किए जाने वाले सामाजिक कार्य को सराहनीय बताया। इस सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले आदित्य मनुवंश, शिवम कुमार, राहुल कुमार, रूपेश ठाकुर, अमित ठाकुर व अन्य हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed