मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों के द्वारा आरसीएस कॉलेज मंझौल के सालों से आ रहे जटिल समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार ने कहा कि आरसीएस कॉलेज प्रधानाचार्य को लगातार विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। मगर वह सभी ज्ञापन कचरे के ढेर में चला गया। अभी तक किसी भी शैक्षणिक समस्याओं का निदान नहीं हुआ है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में एवं छात्र संगठनों में आक्रोश है। विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन से मांग करती है जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निदान हो नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम कुमार एवं छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार ने कहा कि विगत कुछ महीनों में लगातार कॉलेज प्रशासन से छात्र संघ के द्वारा वार्ता किया गया प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया 1 सप्ताह के अंदर कॉलेज में बदलाव दिखेगा मगर आज बरसों से किसी भी तरह का बदलाव कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए सुविधाजनक कहीं दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेतनिशा एवं नगर मंत्री सिम्मी सिंह ने कहा कि आरसीएस कॉलेज मंझौल में खास करके अर्ध निर्मित महिला छात्रावास कि पूरे जर्जर स्थिति है। एनसीसी अभी तक चालू नहीं हुआ है। पीजी की पढ़ाई नहीं हुआ है। कॉलेज में चहारदिवारी नहीं है। जिस से कॉलेज में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अराजकता का माहौल दिखाई पड़ रहा है। इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा, मगर अभी तक किसी भी तरह का ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसको लेकर विद्यार्थी परिषद आने वाले कुछ दिनों में पुतला दहन, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन जैसे प्रमुख आंदोलनों के माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं के बेहतर व्यवस्था के लिए संघर्ष करेगा।
इस मौके पर उपस्थित छात्र नेता संगम प्रियदर्शी, गोपी कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, रोशन कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, प्रकाश कुमार, मोहित कुमार, प्रियदर्शनी कुमारी, नेहा कुमारी, पल्लवी कुमारी, करिश्मा कुमारी, प्रियदर्शनी झा, साले कुमारी आदि सभी उपस्थित थे।