Fri. Jul 18th, 2025

जदयू समाज सुधार सेनानी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के शिक्षा मंत्री का किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह जी के 113वीं जयंति समारोह मे भाग लेने दिनकर ग्राम सिमरिया जाने के क्रम मे बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय चौधरी जी का जदयू समाज सुधार सेनानी के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे प्रदेश महासचिव जवाहर राय जी, जिला सचिव माधव कुमार, करण पटेल,रूपेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से चादर ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।

साथ ही जिलाध्यक्ष ने उन्हे एक मांगपत्र भी सौंपा जिसमे अविलंब बेगूसराय जिले मे रामधारी सिंह दिनकर जी के नाम से विश्विद्यालय की स्थापना हो।

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा की विगत महिनो पूर्व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जिले के बखरी प्रखंड के MRD कालेज मे डिग्री कालेज की पढाई शुरू करने की घोषणा की। उसी तरह दिनकर विश्वविद्यालय की मांग बहुत दिनो से की जा रही है। नीतीश कुमार जी के कार्यकाल मे ही मूंगेर विश्वविद्यालय, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। जिले मे विश्वविद्यालय नही होने से छात्र छात्राओ को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का चक्कर लगाना पडता है। बेगुसराय से दरभंगा की दूरी 130 किलोमीटर होने के कारण कोई भी छात्र अपनी परेशानी का निवारण एक दिन मे करवा कर वापस लौटना नामुमकिन साबित होता है।

बेगूसराय जिले के सभी छात्र नौजवान युवा साथी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की मांग दिनकर विश्वविद्यालय है।
इसके उपरान्त समाज सुधार सेनानी के कार्यकर्ताओं ने सिमरिया ग्राम स्थित दिनकर जयंति समारोह मे भी भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed