बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
हजारों छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा – बेगूसराय वाट्स दिनकर यूनिवर्सिटी
अंतिम सांस तक लड़ेंगे दिनकर विश्वविद्यालय की लड़ाई- अमीन हमजा
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के पहल पर, संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले दिनकर विश्वविद्यालय की माँग को लेकर बने मानव श्रृंखला में हजारों छात्र छात्राएं शामिल हुए।
छात्र संगठन एआईएसएफ, एनएसयूआई, आइसा, छात्र राजद, एसएफआई एवं छात्र जाप के संयुक्त छात्र मोर्चा को कई अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला।
जीडी काॅलेज रोड में बने इस विशाल मानव श्रृंखला ने करीब दो घंटे तक आवागमन अस्त व्यस्त कर दिया। इस मानव श्रृंखला का नेतृत्व एआईएसएफ जिला मंत्री राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रिंस कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, आइसा जिलाध्यक्ष अजय कुमार, जिला सचिव मो फहीम आलम, छात्र राजद के अमर यादव, एसएफआई जिलाध्यक्ष देवदत्त वर्मा, छात्र जाप के मुकेश कुमार कर रहे थे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा आज दिनकर विश्वविद्यालय की माँग को लेकर बने मानव श्रृंखला में हजारों छात्र-नौजवानों एवं विभिन्न विचारधारा के लोगों ने शामिल होकर यह दिखा दिया विश्वविद्यालय के मुद्दे पर पूरा बेगूसराय एकसाथ है। दिनकर विश्वविद्यालय बेगूसराय की जरूरत है और इस जरूरत के लिए बेगूसराय के छात्र युवा किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं।
आज राष्ट्रकवि दिनकर के जयंती पर सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए बेगूसराय के लिए विश्वविद्यालय निर्माण का घोषणा कर देना चाहिए। उन्होंने कहा हम अंतिम सांस तक दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की लड़ाई लड़ेंगे।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव प्रिंस कुमार एवं आइसा राज्य उपाध्यक्ष वतन कुमार ने कहा पिछले दो दशक से बेगूसराय के लोग विश्वविद्यालय की माँग कर रहे हैं।अब अनुनय-विनय की परिपाटी खत्म कर हम आर-पार की लड़ाई का शंखनाद कर चुके हैं।विश्वविद्यालय के मुद्दे पर हम सभी साथ हैं। इस कार्यक्रम को एआईवाईएफ के राज्य सहसचिव शम्भू देवा ने भी समर्थन किया।
इस अवसर पर एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष अप्सरा कुमारी, सहसचिव हसमत बालाजी, विवेक कुमार, पिन्टू कुमार, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू, अनंत कुमार, विपुल कुमार, वसंत कुमार, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, बीपीन कुमार, तौसिफ रजा, अविनाश कौशिक, दुर्गेश नंदन, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, मोहित, मो आजाद, रितेश, विकास कुमार, रोहित सिंह सुल्तान, आदित्य पाठक, सुमन, सन्नी, विश्वजीत, आलोक, मो ग़ालिब, राजीव कुमार, नीरज, पवन, मो गुलजार, शमा नाज, अम्बेदकर, मो फारूख, एआईवाईएफ के संयोजक आमोद कुमार समेत बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं शामिल थे।