Wed. Feb 12th, 2025

बलिया :: भवानन्द पुर मे कटाव हुई तेज, लोगों में दहशत

बलिया, बेगूसराय, सैयद नोमानुल हक हुसैनवी।।

प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के बाढ़ से लोग त्रस्त थे। गंगा नदी में जल स्तर कम होने के बाद अब लोगों को कटाव की समस्या से रुबरू
होना पर रहा है।

प्रखंड क्षेत्र के कई गांव कटाव से विलीन होने के कगार पर आ गए हैं। इस कटाव से सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा नदी में विलीन हो चुके हैं।

प्रशासनिक स्तर पर इस कटाव के लिए सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है लोग डरे हुए हैं दहशत में है।

बलिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के भवानन्दपुर पंचायत, ताजपुर पंचायत, पहाड़पुर पंचायत एंव परमानन्दपुर के सैकड़ो एकड उपजाऊ जमीन गंगा मे विलीन हो चुकी है।

कटाव अब गांव के करीब आ गया है जिससे पुरे गांव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

गंगा मे जल स्तर मे कमी आने के बाद से हो रहे खेत मे कटाव को रोकने के लिए बलिया अनुमंडल कार्यालय मे विकास कुमार ठाकुर, नन्द किशोर यादव, दिवेश कुमार ठाकुर, आदित्य नन्दन आदि ने आवेदन दिया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed