Wed. Feb 12th, 2025

रोटरी क्लब छपरा की अनूठी पहल ,दिल मे छेद को ठीक कराने के लिए भेजा कोलकता के नारायणी अस्पताल

रोटरी क्लब छपरा की अनूठी पहल ,दिल मे छेद को ठीक कराने के लिए भेजा कोलकता के नारायणी अस्पताल

 

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज

छपरा : रोटरी क्लब छपरा के द्वारा गिफ़्ट ऑफ लाइफ

योजना के तहत आज एक बच्चे को ऑपरेशन के लिये कोलकाता रवाना किया गया। ये बच्चा दिल में छेद  की बीमारी से ग्रसित है,एवम  उसकी उम्र अभी 1 साल से कम है। इसका चुनाव क्लब के मेम्बरो द्वारा किया गया था। उसका ऑपरेशन रोटरी क्लब के सौजन्य से और पीडीजी बिंदु सिंह के सहयोग से कोलकाता के नारायणी हॉस्पिटल में कराया जाएगा । रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट रोटेरियन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दिल में छेद से संबंधित बीमारियों का इलाज रोटरी क्लब के द्वारा बिल्कुल मुक्त कराया जाता है। प्रसीडेंट ने बताया की रोटरी क्लब छपरा अभी तक कई बच्चों का इलाज बिल्कुल मुफ्त करा चुकी है,और सभी बच्चे स्वस्थ है, कुछ बच्चे अब इतने बड़े हो गए हैं कि अब उन्हें देखने पर दिल को खुशी मिलती है कि रोटरी क्लब के माध्यम से ऑपरेशन हुआ था, जिसके वजह से आज यह बच्चा बड़ा होकर अच्छे से कार्य कर रहा है । वही पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया की रोटरी क्लब छपरा प्रेसिडेंट अमरेंद्र सिंह के सानिध्य में दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है और एक से एक कार्य रोटरी क्लब छपरा कर रही है। अभी हम लोगों ने लगभग 615 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुके हैं, तीन निशुल्क कोचिंग सेंटर भी चल रहा है ,और भी बहुत सारे कार्य है जो रोटरी क्लब संचालित कर रही है । इस कार्यक्रम में उपस्थित ज्वाइंट सेक्रेट्री नवनीत कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब छपरा के द्वारा आयोजित कोविड-19 टीकाकरण कैंप काफी सफल हो रहा है प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह की सूझबूझ से कैंप वहां लगाई जा रही है जहां अभी तक वैक्सीनेशन  कैम्प नहीं पहुंचा था, और वहां के लोगों को जागरूक करके वैक्सिंग लेने के लिए तैयार करवाया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि अभी तक रोटरी क्लब छपरा लगभग 12000 लोगों को वैक्सीन दिलवा चुकी है। दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित बच्ची की मां नंदनी कुमारी मिश्रा ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया और कहा मैं गरीब आदमी हूं इस बीमारी के इलाज कराने में असमर्थ थी लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला और रोटरी क्लब से संपर्क किया इसका परिणाम है आज मेरे बच्चे का ऑपरेशन कोलकाता के सबसे बड़े हॉस्पिटल नारायणी हॉस्पिटल में कराने का निर्णय रोटरी क्लब ने किया है इसके लिए रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट सहित सभी का मैं आभार व्यक्त करती हूं ।

Related Post

You Missed