गढ़हरा, बरौनी, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
युवा विकास मोर्चा ने अपने माँगों को लेकर सोमवार को रेलवे विद्युत लोकोमोटिव शेड गढ़हरा के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया।
युवा विकास मोर्चा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व के मांगों को पूरा नहीं करने में विरोध में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू हो गया है। संयोजक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के क्रम में 18 सितंबर 2020 को 32 वाँ दिन विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नवनिर्मित लोकोमोटिव शेड का विधिवत उद्घाटन रिमोट कंट्रोल के द्वारा किया गया। इसके बाद आंदोलन के 36 वाँ दिन जिला प्रशासन अनुमंडल अधिकारी की उपस्थिति में रेल प्रशासन सक्रिय हुई।
नवनिर्मित लोकोमोटिव शेड बरौनी में वर्षों से संघर्षरत स्थानीय युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने को लेकर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ सकारात्मक वार्ता हुई।
इसके बाद सक्षम नामित अधिकारी को सूची सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के गृह विभाग के सचिव एवं माननीय सांसदों द्वारा मोर्चा की मांगों पर पहल की गई। इसके बावजूद मोर्चा की मांगों पर आज तक सकारात्मक पहल नहीं की गई।
उन्होंने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में कहा कि गत वर्ष 21 सितंबर 2020 को सकारात्मक वार्ता के बाद मोर्चा द्वारा सौंपी गयी सूची के अनुरूप स्थानीय युवाओं को नवनिर्मित विद्युत लोकोमोटिव शेड गढ़हरा बरौनी में रोजगार सुनिश्चित करने, श्रम के द्वारा निष्पादित होने वाला कार्य स्थानीय युवा श्रमिकों के नाम आवंटित किए जाने, नवनिर्मित आधुनिक विद्युत लोकोमोटिव शेड का विस्तारीकरण करने की मांग की गई।
युवाओं ने कहा कि मोर्चा के सभी मांगों को अविलंब पूरा किया जाए। अन्यथा मोर्चा अपनी मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन के लिए कटिबद्ध होगा। जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी।
मौके पर सत्यजीत राज, बबलू सिंह, वासुदेव पासवान, विजय कुमार, निरंजन कुमार, गगन शर्मा, अरुण कुमार, विनोद कुमार, प्रह्लाद कुमार, विक्की कुमार, धीरज कुमार , मो रियाज, मनीष राज, अरविंद कुमार, शंकर सिंह, नीरज कुमार, देवेन्द्र कुमार, मो समीउल्लाह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।