बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए सदर ब्लाक के बीडीओ की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की है।
इस अवसर पर समाज सुधार सलोनी के जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि नये बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने जबसे अपना पदभार संभाला है इनकी मनमानी देखते ही बन रही है। ये राज्य सरकार के नियम को ताख पर रखकर अपना नियम चलाना चाह रहे है।
ज्ञात हो की विगत महिनो से नगर निगम आफिस से BDO की स्वीकृति के लिए ब्लाक भेजे जा रहे जन्म प्रमाणपत्र बनने हेतु आवेदन को लगातार बिना किसी कारण के निरस्त किया जा रहा है। जो की निंदनीय है।
आवेदक के द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनने वाले फार्म मे SDO आफिस का शपथ पत्र, वार्ड पार्षद का सत्यापित किया दस्तखत और मोहर, डाक्टर का पेपर, आवेदक का आधार कार्ड, गवाह का आधार कार्ड देने के बाद भी आवेदक को निराशा हाथ लग रही है।
BDO साहब की इस मनमानी से राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से ठोस पहल करने की मांग की है।
जन्म प्रमाणपत्र बनाने मे 75% लोग bpl परिवार के होते है। जो की सरकारी योजना के लाभ हेतु जनम/मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाते है। जैसे राशनकार्ड मे नाम जुडवाना, बच्ची के सुकन्या योजना हेतू लाभ पाने के लिए खाता खुलवाना, आंगन बाडी मे पोषाक की राशी पाने हेतु जबकी मृत्युं प्रमाणपत्र, कबिर अंत्येष्टि योजना का लाभ पाने हेतु, विधवा पेंशन बनवाने हेतु।
मौके पर जिला महासचिव राकेश कुमार, जिला सचिव माधव कुमार, ओमदेव कुमार, करण पटेल, अंशु कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे ।