Sat. Jul 19th, 2025

कारगिल विजय सभा भवन में निर्वाचन संबंधित सभी कोषांग की बैठक

BEGUSARAI ::–

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में निर्वाचन संबंधित सभी कोषांग की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में डीडीसी एवं अपर समाहर्ता के साथ साथ कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
 समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ईसीआई और सीईओ बिहार से अत्यधिक पत्र आने लग गया है जिसमें बहुत सारा दिशा निर्देश दिया जा रहा है। लेकिन उस अनुपात में संचिका उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी कि चुनाव के कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जो कर्मी अपने कोषांग में अब तक योगदान नहीं किए हैं उन को निलंबित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
प्रशिक्षण कोषांग ने बताया कि चुनाव संबंधित कर्मी को प्रथम नियुक्ति पत्र 23 मार्च तक निर्गत कर दी जाएगी। वहीं दूसरी नियुक्ति पत्र 11 अप्रैल तक निर्गत कर दी जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एआरओ को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कितना मॉडल बूथ बनाया जाएगा का आकलन स्वयं कर ले। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में ऑल वूमेन बूथ का भी स्थापना किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पोलिंग पार्टी का डिस्पैच एसी वाइज ही होना है।इसलिए सभी एआरओ अपने-अपने स्थल को चिन्हित कर सभी सुविधाओं से लैस कर लें। सभी निर्वाचन में लगे पदाधिकारी एवं कर्मी का पहचान पत्र निर्गत होना है। निर्वाचित पदाधिकारी ने एमसीसी और लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया की हर दिन का रिपोर्ट मीडिया सेल को साझा कराएं। ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और आपत्ति सभी को मालूम हो जाए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed