बलिया, बेगूसराय, सैयद नोमानुल हक हुसैनवी।।
आज सोमवार को बलिया के भगतपुर मे आंगनबाड़ी अदुला केंद्र संख्या 63 भगतपुर मे फइलेरिया से बचाव का शुभारंभ किया गया।
बी एच एम जेड रहमान ने बताया कि फइलेरिया बचाव 18 से 30 सितंबर तक हर साल की भाती इस साल भी ये सभी शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों मे डोर टु डोर फइलेरिया बचाव कार्य चलाया जाएगा। जिसमे सभी लोगो से सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर मेडिकल आफिसर इनचार्ज डाक्टर के आर रोशन, बी एच एम जेड रहमान, बीइइ संजय कुमार, बीएम केयर रंजीत कुमार, बीएमसी युनिसेफ से मनीष कुमार एंव आशा फैसीलेटर अर्चना कुमारी, कोमल कुमारी आदि उपस्थित थे।