बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।
पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन रेल राजकीय थाना कांड संख्या-38/21 के नामजद फरार अभियुक्त चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी ललन कुमार ने शनिवार को पुलिस दबिश के कारण रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया जाता है कि इस कांड के 07 नामजद शातिर अपराधी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। जबकि आठवां नामजद अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु राजकीय रेल थाना पुलिस सघन छापामारी मे जुटी हुई थी।आखिर पुलिस दविश के कारण आरोपी ने रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
रेल राजकीय थाना प्रभारी इमरान आलम के अनुसार बीते 07 मई को गुप्त सूचना पर राजेंद्र पुल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर 08 शातिर अपराधी ट्रेन यात्रियों को लूटने का योजना बना रहे थे।
बताया जाता है कि यह सब अपराधी सिमरिया राजेंद्र पुल पर से गुजरने वाली अप एवं डाउन ट्रेनों के यात्रियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट किया करते थे। योजना बना रहे 8 अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेङ कर 7 को तो गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपराधी ललन कुमार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागने में सफल रहा।
रेल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर कांड संख्या 38/21 धारा-401-414 भा द वि एवं 137-414 भा रे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी कर दी।
आखिर पुलिस दबिश के कारण फरार अपराधियों ने रेल न्यायालय बरौनी में 18 सितंबर को आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।

