चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
प्रखंड क्षेत्र में सफाई अभियान का आयोजन विश्वकर्मा चौक से लेकर धर्मपुर चौक तक किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी सहभागिता दी। वहाँ मौजूद वक्ताओं ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बिना मजबूत और विकसित समाज की परिकल्पना बेइमानी है। विकसित समाज का सपना देखने के लिए सर्वप्रथम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। उक्त बातें क्षेत्र के जाने-माने प्रख्यात फिजिसियन चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने रामनारायण चौधरी शिक्षण केन्द्र विश्वकर्मा चौक चेरिया बरियारपुर के बैनर तले आयोजित स्वच्छता सह सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मपुर चौक पर कही।
उन्होंने कहा वर्तमान मे लोग जागरूकता के अभाव में अपने आसपास की साफ-सफाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं ग्रामीण परिवेश के कारण प्रायः लोग गंदगी को सड़कों के किनारे इधर उधर फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके नतीजा मे कुड़ा-कचड़ा एवं गंदगियों के सड़ने एवं उसके दुर्गंध से कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है। तथा लोग उन बीमारियों का शिकार होकर जहां शारिरिक कष्ट झेलते हैं। वहीं आर्थिक क्षति का भी नुकसान सहना पड़ता है।
इस प्रकार गाढ़ी मेहनत की कमाई से विकास ना होकर विनाश का रास्ता एख्तियार कर लेता है। इन परस्थितियों से समाज को उबारने मे यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान सफाई अभियान कार्यक्रम मे लोगों से बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। उक्त बाबत अभियान में शामिल सेवानिवृत्त शिक्षक परमानंद झा, रामनरेश सिंह, जर्मन सिंह आदि ने बताया धर्मपुर चौक से विश्वकर्मा चौक तक एस एच 55 के दोनों किनारे तक बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया।
इस अभियान में गांव के बुजूर्गों ने भी उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई। लोगों ने बताया कि चार फेज में यह अभियान चलाया जाएगा। ताकि पूरे गांव में स्वच्छता का संदेश पहुंच सके। लोग जागरुक हो कर अपने घर के आगे साफ रखकर कचरा को एक जगह पर संग्रहित करें। जिसे नियमित रुप से संस्था के सदस्यों द्वारा निस्तारित करवाया जा सके।
इसके साथ ही संस्था के लिए सदस्यता अभियान में भी लोगों का खासा उत्साह देखा गया। लोग सहर्ष संस्था का सदस्यता ग्रहण करते दिखे।
मौके पर महंत उपेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गौतम सिंह, अभय चौधरी, शील कुमार सिंह, अनिल झा, बिहारी जायसवाल, रौशन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।



