Fri. Jul 18th, 2025

सुधीर कुमार सिंह बने भारतीय सबलोग पार्टी के सारण इकाई के जिलाध्यक्ष

सुधीर कुमार सिंह बने भारतीय सबलोग पार्टी के सारण इकाई के जिलाध्यक्ष 

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज ,

छपरा : समाजवादी विचारधारा पर अग्रसर भारतीय सबलोग पार्टी ने बिहार में अपना मजबूत विस्तार शुरू कर दिया है ।

इसी कड़ी में समाजवादियों के गढ़ माने जाने वाले सारण में अपनी पुरानी कमिटी भंग करते हुए तेजतर्रार युवा सुधीर कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है ।

सनद रहे कि सारण प्रमंडल के प्रतिष्ठित शिक्षक नेता सुरेन्द्र सिंह के पुत्र है सुधीर सिंह ।

भारतीय सबलोग पार्टी अपने दल के राष्ट्रीय नेता मनोज भारद्वाज के नेतृत्व में सारण में काफी आगे बढ़ रही है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद अरुण कुमार का समाजवादी विचारधारा  में आस्था रखने वालों के बीच काफी सम्मान है । अब सुधीर कुमार सिंह को इस करवा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है ।

श्री सिंह के मनोनयन पर

बधाई देने वालों में राष्ट्रीय भारतीय सबलोग पार्टी के महासचिव सह बिहार प्रभारी  मनोज भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष शअवधेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव शशिकांत जी, जार्ज विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय जी ,पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन टूटूल जी, पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह जी,पार्टी के महासचिव राजेश कुमार मिश्रा जी इत्यादि , बहुत लोगों ने बधाई दी है।

 

Related Post

You Missed