Wed. Feb 12th, 2025

छपरा – डॉ पी एन सिंह कॉलेज के पास स्थित हाथी दास मठिया से चोरों ने मूर्ति किया चोरी

छपरा  –  डॉ पी एन सिंह कॉलेज के पास स्थित हाथी दास मठिया से चोरों ने मूर्ति किया चोरी

समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,

रिपोर्ट – विशाल कुमार ,

सारण छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के डॉ0 पी0 एन सिंह कॉलेज के पास स्थित हाथी दास मठिया से सोमवार के दिन रात्रि में धातु के मूर्ति चुराने की मामला प्रकाश में आया है।

 

आपको बताते चलें कि यह मंदिर काफी पुराना है स्थानीय लोगों ने बताया कि 100 साल से भी ज्यादा पुराना मंदिर है। जहां पहले से ही मूर्ति स्थापित थी। लेकिन जो पहले पुजारी थे उनके मृत्यु हो जाने के बाद मंदिर के देखरेख करने वाला कोई नहीं रह गया। जिसकी वजह से मंदिर में पूजा पाठ लगभग 15 सालों तक बंद रही। इसी बीच मंदिर पूरी तरह से टूट के बिखर गया, और कुछ मूर्ति दूसरे जगह कुछ पुजारियों ने लेकर चले गए, तब से यह मंदिर बंद पड़ा हुआ था।

लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एवं जिले के प्रबुद्ध लोगों के उत्सुकता के कारण फिर से मंदिर के निर्माण कार्य कराने का जोश जुनून देखी जा रही है। जहां एक पुजारी को रखा गया है। जिन्होंने मंदिर के साथ सफाई करने के दौरान एक मूर्ति मांगे धातु के प्राप्त किए थे। और उसी मूर्ति का पूजा अर्चना किया जा रहा था।

 

इस मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर लगभग 10 गांव के ग्रामीण पिछले रविवार के दिन इकट्ठा हुए थे। जिसमें कई मुद्दों पर घंटों तक चर्चा की गई थी। और नैनी द्वारिकाधीश मंदिर की तरह भव्य मंदिर निर्माण कराने का श्रद्धालु भक्तों एवं ग्रामीणों के ललक देखी जा रही थी। लेकिन सोमवार के देर रात्रि में असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर से मूर्ति चुरा लेने के बाद उन श्रद्धालु भक्तों एवं ग्रामीणों के चेहरे पर आज काफी नाराजगी देखी गई। और लोगों ने काफी इसका निंदा किया है।

 

आपको बताते चलें कि इस मंदिर का काफी ज्यादा जमीन भी है यहां जहां मंदिर निर्माण होने के बाद विवाह शादी जैसे कार्यक्रम करने के दौरान पार्किंग के लिए असुविधा नहीं होगी, वही आसपास के गरीब तबके के लोग छोटे-छोटे दुकान खोलकर अपना जीव का पार्जन चला सकते हैं।

 

समाचार प्रेषण तक चोरी गई मूर्ति के मामले को ग्रामीणों ने गंभीरता से लेते हुए भगवान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे।

 

Related Post

You Missed