बेगूसराय, राजीव नयन।।
जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति कुछ नियंत्रण में है। लेकिन बाढ़ कि पानी नीचे उतरने के साथ ही बीमारियों का डर सताने लगा है। इतना ही नहीं अब बीमारियां पैर पसारने लगी है। शाम्हो प्रखंड के अकहा-कुरहा पंचायत एस एस वी 2 के टोटहा ग्राम मे भगवती स्थान के बगल मे एवं पंचायत अकहा कुरहा एस एस वी 1 के समुदायिक भवन वार्ड नबंर 12 जो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।
बाढ का पानी घटते ही बीमारियां पैर फैलाने लगी है। इस स्थिती को देखते हुए मटिहानी विधान सभा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह और निरामया हॉस्पीटल ने मिलकर इस स्थिती का सामना करने का बीड़ा उठाया है।
इसी क्रम मे निरामया हॉस्पिटल के द्वारा मेडिका मेडिकल शिविर लगाया गया यह पांचवा मेडिकल शिविर है। इस शिविर में निःशुल्क लगभग 700 बीमार मरीजो का ईलाज तथा दवा मुफ्त वितरण किया गया।
इस अवसर पर निरामया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ रवि शंकर कुमार ने बीमारियो से बचने के उपाय बताए। साथ ही कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस शिविर मे निरामया हॉस्पीटल के निदेशक डॉ रवि शंकर सिह, डॉ अनंद कुमार, डॉ आजम खान, डॉ फतेह खान, डॉ गौरव कुमार मन्नू कुमारी, नेहा कुमारी, सुजीत मो मोजिव, सिकेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, नीरज कुमार, शौरभ कुमार आदि ने निरामया हॉस्पीटल के तरफ से मरीजो की जांच एवं शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिए।