Wed. Feb 12th, 2025

राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी में बरौनी रिफ़ाइनरी ने किया हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राजभाषा हिंदी प्रयोग और प्रोत्साहन के लिए बरौनी रिफाइनरी सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में हिंदी पखवाड़ा 2021 के तहत हिंदी के प्रयोग और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए आज शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी में आजादी के 75 वर्ष और हिंदी विषय पर आशु भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिवाकर प्रसाद सिंह, प्रभारी प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक के स्वागत संबोधन के साथ हुआ। अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने अभियांत्रिकी में हिंदी के प्रयोग पर बल दिया और हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं कल्याण सीएसआर ने शिरकत की। इस अवसर पर श्री कुमार ने अपने संबोधन में बरौनी रिफाइनरी द्वारा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों से अवगत करवाया और हिंदी को आत्मसात करने के लिए सभी का आह्वाहन किया। इसमें कुल 78 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी पखवाड़ा 2021 के तहत कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। रिफाइनरी के परिचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली कारोबार सहयोगी रिफाइनरी टाउनशिप की गृहिणियों के बीच हिन्दी के प्रयोग को विस्तार देने और उनकी रचनधर्मिता एवं कला को मंच प्रदान करने के प्रयोजन से  शुक्रवार को ऑनलाइन हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। इसमें गृहिणियों ने हिन्दी के विकास, देशभक्ति, समसामयिक मुद्दों आदि विषयों पर कविता, मुक्तक और गीत के माध्यम से अपनी सृजनशीलता को प्रस्तुत किया। इसमें कुल 73 गृहिणियों ने हिस्सा लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed