बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दूसरा सेमीफाइनल मैच रजौरा और साहेबपुरकमाल टीम के बीच खेला गया जिसमें रजौरा की टीम ने साहेबपुरकमाल की टीम को 81 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रजौरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से कप्तान अभिषेक आनंद ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि ऋषि कुमार ने 27 रन, कृष्णा अर्क तथा कृष्ण कुमार ने 27-27 रन, जबकि राज मल्लिक ने 18 रनों का योगदान किया।
साहेबपुरकमाल की और से गेंदबाजी करते हुए प्रकाश कुमार ने 2 विकेट जबकि सुनील कुमार एवं संजीत कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए।
जबाव में खेलते हुए साहेबपुरकमाल की टीम 13 वें ओवर में ही मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम के लिए रवि प्रकाश ने 27 रन तथा मो. जुनैद खान ने 12 रन बनाए। इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सके और रजौरा के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।
रजौरा की और से गेंदबाजी करते हुए बंटी कुमार ने 3 विकेट जबकि मो. मोज़ाहिर, अमित कुमार तथा कृष्णा अर्क ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
मैच में रजौरा के खिलाड़ी कृष्णा अर्क को हरफनमौला प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर राजनीत सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. कुमार सावन, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार, कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू, उपाध्यक्ष मो. आजाद के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार, अनिल कुमार, बिट्टू कुमार के द्वारा आगत अतिथियों को संघ की और से प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
मैच के एम्पायर बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, ने सुनाया।
इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।