Sat. Jul 19th, 2025

AISF :: छात्र ऋतुराज के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर, एसपी ऑफिस के समीप जोड़दार प्रदर्शन

बेेेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अपराधियों के प्रति पुलिस की लापरवाही की वजह से जिले में लगातार अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। इटवा डीएवी के छात्र के गायब होने की सूचना उनके परिजनों द्वारा देने के बावजूद सिंघौल थाना की लापरवाही की वजह से छात्र ऋतुराज की हत्या हुई।

बाढ़ पुलिस की अमानवीय चेहरा तब सामने आया जब सिर्फ सीमा विवाद के चलते दो दिनों तक छात्र ऋतुराज की लाश पानी में तैरता रहा। इस घटना के खिलाफ तब से हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार बेगूसराय जिला पुलिस प्रशासन से लेकर पटना डीजीपी तक पत्र लिखा। लेकिन अभी तक छात्र ऋतुराज के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस प्रशासन की शिथिलता को दर्शाता है। उपर्युक्त बातें छात्र ऋतुराज के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग एवं जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि छात्र ऋतुराज के हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक हमारा संगठन आंदोलन जारी रखेगा।

संगठन के जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन की शिथिलता इतनी बढ़ गई है कि मेजर रौशन के घर में चोरी होता है और अभी तक इस मामले का उद्भेदन पुलिस के द्वारा नहीं हुआ है। ना ही चोरी की गई सामान भी बरामद की गई है।उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला पुलिस प्रशासन को सारा सबूत दिया गया, लेकिन तेघड़ा के सीओ वैक्सीन लेने जा रहे छात्र को पीटा और उल्टा उस पर झूठा मुकदमा भी कर दिया और सीओ के खिलाफ छात्र के आवेदन को अपने अफसरशाही का दुरुपयोग कर अभी तक दर्ज भी नहीं किया जिसकी जानकारी पूरे बेगूसराय के पदाधिकारियों को है लेकिन उसके बावजूद तेघड़ा से सीओ पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करना बेगूसराय जिले में अफसरशाही के बढ़ावा को दर्शाता है। हमारा संगठन जिला पुलिस प्रशासन से सीधे मांग करता है कि जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाए, छात्र ऋतुराज के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, मेजर रोशन के घर में हुए डकैती का पूर्ण उद्भेदन किया जाए, छात्र पर से झूठा मुकदमा हटाकर तेघड़ा सीओ पर कारवाई किया जाए, जिले के एसबीएसएस कॉलेज में बढ़ रहे अपराधिक वारदात पर रोक लगाई जाए, नावकोठी के एआईएसएफ छात्र नेता हर्षवर्धन पर हमला करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया जाए, मई में ही महिला कॉलेज की छात्रा के साथ उसके मकान मालिक के द्वारा छेड़खानी किया गया। जिसका अभी तक एफआईआर भी टाउन थाना ने दर्ज नहीं किया। अविलंब छात्रा का एफआईआर दर्ज किया जाए। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उपर्युक्त मांगों को जल्द पूरा नहीं करने की स्थिति है। हमारा संगठन जिला प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई अख्तियार करेगा। जिसकी सारी जवाबदेही जिला पुलिस प्रशासन की होगी।

ज्ञात हो कि छात्र ऋतुराज के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी सहित विभिन्न उपर्युक्त मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष रोषपूर्वक प्रदर्शन किया गया। इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था पटेल चौक स्थित अपने जिला कार्यालय से संगठन के जिला संयुक्त सचिव विवेक कुमार एवं कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में मुद्दा संबंधित गगनभेदी नारे लगाते हुए विष्णु चौक, कॉलेजिएट चौक, सराय चौक, मुगेंरीगंज के रास्ते कचहरी चौक होते हुए सीधे एसपी कार्यालय पहुंच कर जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ, छात्र ऋतुराज के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करनी होगी, मेजर रोशन के घर में हुए डकैती का उद्भेदन अविलंब करना होगा, जिला पुलिस प्रशासन की शिथिलता नहीं सहेंगे सहित पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया।

इस बीच कई पुलिस अधिकारियों से संगठन के कार्यकर्ताओं का तीखी बहस भी हुआ। उसके बाद पुलिस अधीक्षक की तरफ से मुख्यालय डीएसपी निशी प्रिया से प्रतिनिधिमंडल वार्ता का निमंत्रण आया। प्रतिनिधिमंडल वार्ता में एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला संयुक्त सचिव विवेक कुमार, संयुक्त सचिव हसमत अली बालाजी, जिला कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू में गए।

मुख्यालय डीएसपी निशी प्रिया द्वारा मामले को अविलंब निष्पादन के आश्वासन के बाद प्रतिनिधि मंडल वार्ता वहां से निकलकर आंदोलन को तत्काल स्थगित करने की घोषणा किया और मांगे नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने का भी ऐलान किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला सहसचिव हसमत बालाजी, पिन्टू कुमार, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार, जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार, एसबीएसएस काॅलेज अध्यक्ष विपुल कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य साकेत कुमार, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश नंदन, अम्बेदकर कुमार, आरजू खान, आलोक कुमार, प्रतुल कुमार, रौशन कुमार, अविनाश कौशिक, शाहरूख इकबाल, शाहनवाज, सुमन कुमार, बीपीन कुमार, रोहित सिंह सुल्तान, अनुभव कुमार, मो हित कुमार, अवनिश सिंह, विशाल कुमार, विकास कुमार, शुभम कुमार, दाउद अब्राहम समेत सैकड़ों छात्र शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed