बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
ऋषभ कुमार बने टूर्नामेंट के सबसे बेस्ट प्लेयर।
क्रीड़ा भारती के द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के द्वारा स्टार क्लब, पसपुरा के मैदान पर एक दिवसीय कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पसपुरा, मौसादपुर, तेघड़ा एवं मैदा बभनगामा की टीम ने भाग लिया।
पहला मैच मोसादपुर एवं तेघड़ा के बीच खेला गया। जिसमें मोसादपुर की टीम ने 37 के मुकाबले 31 अंकों से तेघड़ा टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
जबकि दूसरा मैच मैदा बभनगामा एवं पसपुरा के बीच में खेला गया। जिसमें काफी रोमांचक मैच देखने को मिला। जब दोनों टीमें निर्धारित समय समाप्ति के उपरांत 26-26 के बराबरी पर थी, तत्पश्चात दोनों ही टीमों को पांच-पांच रेड करने का अवसर दिया गया। जिसमें पसपुरा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला मौसादपुर एवं पसपुरा टीम के बीच में खेला गया। जिसमें मोसादपुर की टीम ने संघर्ष एवं बेहतर खेल का परिचय देते हुए 28-23 के अंतर से जीत दर्ज कर चैंपियन होने का खिताब प्राप्त किया।
टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी ऋषभ कुमार रहे, जिन्होंने रेड एवं डिफेंड करने में अपनी विधा का बेहतरीन प्रयोग किया। मैच के रेफरी प्रशांत कुमार, विकास कुमार एवं अमन कुमार थे। जबकि स्कोरर पीयूष कुमार थे। लाइंस मैन के रूप में सौरभ कुमार एवं शिवम कुमार ने बखूबी अपने कार्य को अंजाम दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काटकर, मैदान के बीच नारियल फोड़ते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक श्री शंभू खेमका, भाजपा के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, पसपुरा पैक्स अध्यक्ष ललन कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सह बिहट कांग्रेस अध्यक्ष पवन कुमार एवं क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने किया।
मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राममूर्ति चौधरी एवं जदयू के युवा जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है। खेल इस समय दुनिया में दौलत एवं सफलता प्राप्त करने का एक अच्छा माध्यम बन गया है, लेकिन जरूरत है ईमानदार प्रयास करने की। आज भारत खेलों की दुनिया में भी काफी आगे निकलने को तैयार है। आप भी प्रयास करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी।
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राममूर्ति चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तमाम अनुषांगिक इकाई समाज के विभिन्न वर्गों के बीच कार्य करती रही है। खासकर कबड्डी जो कि भारतीय खेल है। समाज को जोड़ने का कार्य करती है। खेल में ना जीत होती है ना हार होती है खेल सिर्फ अनुशासन एवं खेल भावना सिखाती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक शभु खेमका ने कहा कि क्रीड़ा भारती का प्रयास अनुपम है। जिन्होंने खेल के माध्यम से युवाओं को संगठन एवं समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान किया है। इसी तरह का निरंतर प्रयास करते रहना है ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों के माध्यम से संगठन एवं समाज से जुड़े।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वशिष्ठ नारायण सिंह ने पसपुरा के खेल मैदान में इस तरह के आयोजन के लिए क्रीड़ा भारती की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन गांव एवं समाज में उत्साह का संवर्धन का कार्य करता है।
कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सह कांग्रेस के बिहट नगर अध्यक्ष पवन कुमार ने खिलाड़ियों से कबड्डी संघ से जुड़ने एवं कबड्डी को कैरियर बनाकर खेल कर आगे बढ़ने की बात कही।
आगत अतिथियों का स्वागत क्रीडा भारती के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड संयोजक रोशन कुमार, भामाशाह उपनगर के कार्यवाह राजकुमार, नगर विस्तारक राजा कुमार,शिक्षक अमित कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने अंग वस्त्र एवं मेजर ध्यानचंद जी की तैलचित्र देकर किया।
विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वशिष्ठ नारायण सिंह ने की। इस कार्यक्रम में संयोजक शिवम कुमार, खिलाड़ी अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, अमित कुमार, भोला कुमार एवं मुन्ना कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।