Sat. Apr 26th, 2025

भगवानपुर प्रखंड में प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 66 लोगों ने कराया नामांकन

 

भगवानपुर, बेगूसराय।।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो गया है। प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 66 लोगों ने नामांकन कराये।

जीसमें मुखिया पद के लिए कुल 13, सरपंच पद के लिए मात्र दो, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु मात्र चार, वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 35, तथा पंच पद के लिए कुल 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
आज मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालों में जोकिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक राय तथा दूसरा अजय कुमार सिंह। वहीं काजीरशलपुर पंचायत से रामकुमार चौधरी तथा अमरनाथ साह। मोखतियारपुर पंचायत से लुखिया देवी, भीठसारी पंचायत से सरस्वती देवी, नरहरिपुर पंचायत से अशोक कुमार झा, चंदौर पंचायत से अशोक कुमार सिंह, दामोदरपुर पंचायत से रुबी देवी, बनवारीपुर पंचायत से ललिता कुमारी, सखा देवी, रिमझिम देवी तथा रेणु देवी शामिल हैं।

वहीं सरपंच पद के लिए मेंहदौली पंचायत से रामाशीष साह तथा चंदौर पंचायत से खूर्शीद आलम शामिल हैं तथा पंसस के लिए मोखतियारपुर से उपेन्द्र पासवान, काजीरसलपुर पंचायत से भालसरी साह लखनपुर पंचायत से कपिल देव राय उपरोक्त सभी निवर्तमान सहित लखनपुर से ही यश कुमार शामिल है।

वहीं आज विभिन्न पदों के लिए 118 भावी प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटावाये। पूर्व में कुल 1167 लोगों ने नाजिर रशीद कटवा चुके थे।आज तक कुल 1285 लोगों ने नाजिर रशीद कटवा चुके हैं।

आज नामांकन दाखिल करने वाले लोगों की संख्या तथा भीड़ कम देखी गई। इसलिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed