बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज मंगलवार को श्री अग्रसेन धर्मशाला, मेन रोड बेगूसराय में अग्रवाल समाज बेगूसराय के सौजन्य से राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रदत्त निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया।
इस वैक्सीनशन कैम्प में 600 से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया गया। इस वैक्सीनेशन शिविर का टीकाकरण के लिए लोगों ने उत्साह पूर्वक लाभ उठाया। सभी लोगों ने इस तरह के सामाजिक प्रोत्साहन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
इस शिविर के पूर्व इसी जगह अग्रवाल समाज के द्वारा 11 जून 2021 को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज के लिए एक शिविर लगाया गया था। आज के शिविर का संचालन डॉ रतीश रमन जी के मार्गदर्शन में किया गया। अग्रवाल समाज, बेगूसराय के अध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल ने लोगों को वैक्सीनशन के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के वैक्सीनेशन शिविर को आवश्यक बताया और स्वस्थ भारत की परिकल्पना के लिए इसे आवश्यक बताया।
समाज सेवी मुकेश जैन ने इस तरह के वैक्सीनेशन कार्यक्रम से ज्यादे से ज्यादे लोगों एवं संस्थाओं को जुड़ने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिनव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रवीण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संदीप नारायण, कल्यानेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सौरभ गोयल, साकेत गोयल, वैभव अग्रवाल, गौरव मित्तल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



