Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: अविवाहित शिक्षिका ने की आत्महत्या, 2014 में ही लगी थी सरकारी नौकरी

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में अविवाहित शिक्षिका ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई, मौत की खबर मिलते ही घरवालों के बीच कोहराम मच गया है।

घटना बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र की हर्रख स्थित वार्ड नंबर 12 की है। जहाँ अविवाहित शिक्षिका ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। शिक्षिका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपड़ा देवस के रहने वाले भरत भूषण प्रसाद की लगभग 30 वर्षीय बेटी नेहा कुमारी के रूप में की गई है। जोहर रख मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी।

खबरों के अनुसार नेहा कुमारी साल 2014 में शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई थी। तभी से नेहा बेगूसराय के हर्रख वार्ड नंबर 12 में किराए के एक मकान में रहती थी और मध्य विद्यालय हर्रख में शिक्षिका के रूप में पढ़ाती थी।
परिजनों ने बताया कि किराए के मकान में अकेले ही रहा करती थी और सोमवार की रात से ही शिक्षिका नेहा के मोबाइल पर सम्पर्क करने के लिए फोन किया जा रहा था। लेकिन उसने एक बार भी मोबाइल रिसीव नहीं की। किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर घर वालों ने अपने रिश्तेदार को फोन कर इस बात की जानकारी दी। आनन-फानन में रिश्तेदारों ने जब किराए के मकान में पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद मिला। इसकी सूचना लोगों ने नगर थाने पुलिस को दी।

मौके पर जब नगर थाने की पुलिस पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो शिक्षिका नेहा कुमारी छत में लगे लोहे की हुक में फंदे से लटका हुआ मृत अवस्था में मिली।

फिलहाल नगर थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शिक्षिका की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। नगर थाने की पुलिस हत्या और आत्महत्या सहित अन्य बिंदुओं पर गौर करते हुए जांच में जुट गई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed