Thu. Dec 25th, 2025

एआईएसएफ का जत्था अपने शिक्षकों को किया सम्मानित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

शिक्षक दिवस के अवसर पर एआईएसएफ छात्र संगठन शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य किया।  वे लोग शिक्षकों के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया।

भारत के शिक्षक राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को उन्होंने खुद शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। ऐसे महान शिक्षक को एआईएसएफ सलाम करता है। लेकिन सबसे दुख की बात यह है कि आज की सरकार अपने पूर्व के राष्ट्रपति को भी अपमानित कर रही है और केवल शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्र और सबसे ज्यादा समाज के वंचित नौजवानों को रोजगारविहीन शिक्षा देकर पूरे शिक्षित समाज के ताना-बाना को तोड़ रही है।

अमृत महोत्सव की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री और उनके दल तथा मातृ संगठन के लोग समाज में विसवमन जिससे पूरा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का वातावरण विषाक्त हो रहा है। उपर्युक्त बातें अपने राजनीतिक गुरु पूर्व सांसद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को उनके आवास पर जाकर उनको सम्मानित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर एआईएसएफ यह संकल्प लेता है कि अपने शिक्षक का सम्मान करते हुए पूरे समाज में अराजकता, बेरोजगारी, विषमता एवं संप्रदायिकता के विष को फैलने से रोकेंगे। यही शिक्षक दिवस की सार्थकता होगी।

ज्ञात हो कि आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एक जत्था जिला अध्यक्ष अमरीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के मौके पर अपने अपने शिक्षकों के आवास पर महाविद्यालय में जाकर सम्मानित किया। इस बीच अंग्रेजी के शिक्षक राकेश कर्ण, जी डी कॉलेज के प्राचार्य रमावधेश कुमार, महिला कॉलेज प्राचार्य विमल पाठक, जीडी कॉलेज अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर कमलेश कुमार इत्यादि को एआईएसएफ के जत्था द्वारा सम्मानित किया।

इस बीच श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्रा नेत्री अप्सरा कुमारी के नेतृत्व में समारोह आयोजन कर वहां के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जत्था में ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह एआईएसएफ बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष कैसर, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार, मोनू, यासीन नेहाल, जीडी कालेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष बसंत कुमार इत्यादि मैजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed