भगवानपुर, बेगूसराय।।
प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 497 भावी प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंसस भवन में नाजिर रशीद कटावाये।
उक्त अवसर पर उपस्थित प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि दूसरे दिन वार्ड सदस्य के हेतु 325, पंच पद के लिए 84, पंसस हेतु 29, सरपंच पद के लिए 18 तथा मुखिया पद के लिए 18 भावी प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटावाये।
वहीं बनवारीपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए शुक्रवार को कुल 6, इसी पद के लिए मेंहदौली पंचायत से 4, दामोदरपुर पंचायत से 2, लखनपुर पंचायत से 4, चंदौर पंचायत से 1, रसलपुर पंचायत से 1, जोकिया पंचायत से 4, मोख्तियारपुर पंचायत से 4, काजीरसलपुर पंचायत से 2, नरहरिपुर पंचायत से 7, भीठसारी पंचायत से 1, तथा तकिया पंचायत से भी शुक्रवार को मात्र 1 लोगों ने नाजिर रशीद कटावाये।
उक्त कार्यों को लेकर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी महेंद्र कुमार पासवान तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीलेश कुमार व्यस्त देखे गए।