Wed. Feb 12th, 2025

पुलिस अधीक्षक को जदयू समाज सुधार सेनानी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।

विगत दिनो पूर्व छात्र त्रृतुराज की निर्मम तरिके से की गई हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। ज्ञात हो कि इटवा डीएवी के छात्र त्रृतुराज की निर्मम ढ़ंग से अपराधियों द्वारा विगत दिनो पूर्व हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से जिले के छात्र छात्राओ मे भय व्याप्त है एव॔ पूरे परिवार मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

कार्यकर्ताओं ने पुलीस अधीक्षक महोदय से घटना मे संलिप्त आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कढोर से कठोर सजा दिलवाई जाय।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जिलामहासचिल राकेश कुमार, जिला सचिव रितेश कुमार, मिडिया प्रभारी जय किशन चौधरी, अहमद पटेल, मंजूर अनवर, मो लुकमानय, अंशु कुमार, ओमदेव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed