रोटरी क्लब छपरा ने रोटेरियन सतेंद्र श्रीवास्तव के सरकारी सर्विस से रिटायर होने के उपलक्ष्य में “सम्मान समारोह” का हुआ आयोजन
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
रोटरी क्लब छपरा के मेम्बर पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन इंजीनियर सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की सरकारी सर्विस से रिटायर होने पर आज रोटरी क्लब के वीकली मीटिंग में सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया । इस सम्मान कार्यक्रम के चैयरमैन पुनितेस्वर ने श्री श्रीवास्तव के कार्यों की काफी सराहना की।साथ ही सम्मान समारोह में रोटेरियन अमरेश मिश्रा, रोटेरियन राकेश गुप्ता, रोटेरियन सहजाद आलम, रोटेरियन वीणा शरण, रोटेरियन करुणा सिन्हा, रोटेरियन सुमेश कुमार सहित कई लोगो ने इंजीनियर सतेंदर श्रीवास्तव के व्यक्तित्व का बखान किए। मुख्य अतिथि के रूप में छपरा के विधायक और हमारे क्लब के मेंबर रोटेरियन डॉ सी. एन. गुप्ता उपस्थित थे, विधायक जी ने भी बताया कि 35 साल तक छपरा के जनता की सेवा किये और अच्छी तरह से किये है ये इनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है। धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सेक्रेटरी हिमांशु किशोर, रोटेरियन आज़ाद खान,रोटेरियन राकेश सहाय, रोट्रेक्टर संकेत रबी, रोट्रेक्टर शम्भू नाथ ,रोटेरियन डॉ मोहित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे .