Wed. Feb 12th, 2025

कृष्णअष्टमी मेला में प्रशासन के द्वारा मिठाई दुकान लगाने पर रोक के कारण ग्रामीणों में आक्रोश

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला के वनद्वार गांव मे सैंकड़ों वर्ष से कृष्णाष्टमी मेला लगते आ रहे हैं, इस मेले में पहुंचे शिक्षक नेता शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ वनद्वार पहुंचे। कृष्णाष्टमी मेला स्थल पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि इस बार मेले में प्रशासन खासकर चंद्रपुरा थाना के पदाधिकारियों द्वारा मेले में सहयोग ना कर, खासकर मिठाई दुकान लगाने में रोक लगा दी है। जिस कारण यहां के ग्रामीणों में चर्चा और आक्रोश भी है।

शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह बात में बेगूसराय के प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के बीच रखूंगा। क्योंकि कोरोना कम होने के कारण मेला लगाया गया। ग्रामीण मेला देखने के लिए आए, लेकिन कोई मिठाई की दुकान नहीं थी। बंद्वार कृष्ण अष्टमी मेला वषों से लगता आ रहा है। बिहार का सबसे पहला कृष्णाष्टमी मेला यही पर लगता है। बाहर से आए हुए तमाम अतिथियों को मेला में आने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगले बार से कोई कष्ट नहीं होगी।

इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि बिहार में कृष्णाष्टमी मेला में कुश्ती, विदेशिया गीत आने का कार्यक्रम होते रहे है। इस बार दुर्भाग्य से ऐसा कार्यक्रम नहीं हो पाया। खासकर चंद्रपुरा थाना के अधिकारियों द्वारा सहयोग ना कर, सबको निराश किया। आगे आने वाले मेला में प्रशासन से बात करके मैं मदद करूंगा।

इस अवसर पर रामायण बाबू, अनिल सिंह पैक्स अध्यक्ष, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह , बसंत कुमार, मुन्ना अधिवक्ता सहित अनेको ने इस कार्यक्रम के लिए मदद करने का आश्वासन दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed