बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
“आइए हम सभी अपने आप को कॉर्पोरेशन के मूल्यों को चरितार्थ करते हुए इस तरह समर्पित करें कि हमारे सभी ग्राहकों, कर्मचारियों और वेंडरों के लिए इंडियन ऑयल प्रथम और सर्वोत्तम विकल्प हो” – शुक्ला मिस्त्री
बरौनी रिफाइनरी में 62वां इंडियनऑयल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री, श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री अनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधान), श्री जी आर के मूर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री रजनीश रंजन, डीजीएस बीटीएमयू, श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, ऑफिसर असोशिएशन, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन, श्री आर के सिंह, डीसी, सीआईएसएफ़ एवं महाप्रबंधकगण ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री ‘बिहार केसरी’ डॉ श्री कृष्ण सिंह और सूरज भवन स्थित श्री सूरज बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसके पश्चात बरौनी रिफ़ाइनरी अस्पताल के मरीजों से मुलाक़ात कर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की गई। बरौनी रिफ़ाइनरी के ध्येय “हर कदम प्रकृति के संग” को चरितार्थ करते हुए तथा स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु जुबली हॉल के पीछे कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री एवं अन्य पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
इंडियन ऑयल एक समय में सभी कर्मचारियों ने एक जुट हो कर अपने कार्यस्थल से इंडियनऑयल गीत एक समय में गुनगुनाया और राष्ट्र के हित में सदैव समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।
इसके पश्चात कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री एवं अन्य पदाधिकारियों ने रिफाइनरी के स्थापना स्थल पर पुष्पांजली देकर उन समस्त कर्मचारियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया, जिन्होंने रिफाइनरी के निर्माण की मजबूत नीव रखी और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
इसके उपरांत सुश्री मिस्त्री ने बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन, सत्यनिष्ठा, दक्षता और राष्ट्र निर्माण और इंडियनऑयल के विकास के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई। उन्होने कहा, “आइए हम सभी अपने आप को कॉर्पोरेशन के मूल्यों को चरितार्थ करते हुए इस तरह समर्पित करें कि हमारे सभी ग्राहकों, कर्मचारियों और वेंडरों के लिए इंडियनऑयल प्रथम और सर्वोत्तम विकल्प हो।”
इस अवसर पर श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने इंडियनऑयल के अध्यक्ष महोदय और श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई) ने निदेशक (मानव संसाधन) का संदेश पढ़ा। इंडियनऑयल अपने कर्मचारियों को नवोन्मेष और रचनात्मकता के लिए निरंतर प्रेरित करता है।
इस अवसर पर इंडियनऑयल सुझाव योजना 2020-21 के तहत उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिन्होने रिफ़ाइनरी के परिचालन और लागत चेतना से संबन्धित सर्वश्रेठ सुझाव दिए। इनमें श्री राम जनम सिंह, एसक्यूसीएम और श्री राम लगन, पीएनएम शामिल थे।
कोरोना महामारी के दौरान विशेष सेवा देने वाले उन कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होने अपनी परवाह किए बिना निःस्वार्थ भाव से योद्धाओं की तरह रिफ़ाइनरी और टाउनशिप की सुरक्षा हेतु अपनी सेवा दी थी। इंडियनऑयल में समर्पित सेवा प्रदान करने के लिए 35 वर्ष के दीर्घ सेवा सम्मान पुरस्कार से श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) और श्री महेश कुमार, परिचालन सहायक को भी सम्मानित किया गया।
राष्ट्रस्तर पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए तायक्वोंडो खिलाड़ी अनामिका कुमारी, वैष्णवी कुमार और तशिक शबबीर तथा बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, श्री आर के सिन्हा, प्रबन्धक (सिविल) को 31वें बिहार राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजक पदकों के लिए सम्मानित किया गया।
बेगूसराय की बेटी, प्रतिभा कुमारी को राज्य पैरा ओलिम्पिक एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण पदकों को जीतने के लिए और कामयाबी की एक मिसाल बनाने हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यालय में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर हिन्दी नारा पोस्टर का विमोचन भी किया गया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते सभी स्वास्थ्य सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल से इस कार्यक्रम में डिजिटल प्लैटफ़ार्म के माध्यम से भाग लिया।
तत्पश्चात 75 वर्ष आयु के सेवानृवित्त कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री तरुण कुमार बीसई, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी सेवानृवित्त कर्मचारियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू एवं श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, ऑफिसर असोशिएशन ने भी उन्हे संबोधित किया।
सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने अपने सम्बोधन में सभी सेवानृवित्त कर्मचारियों के लगन, अथक प्रयास और आत्मसमर्पण को नमन किया जिन्होने इंडियनऑयल को केवल देश की ऊर्जा ही नहीं बल्कि एक विश्व व्यापक ऊर्जा प्रमुख बनाया । उन्होने ने कहा, “आप सभी ने कॉर्पोरेशन को इस तरह सींचा है कि इंडियनऑयल हर परिस्थिति में निरंतर देशवासियों की सेवा में अग्रसर है।” सुश्री मिस्त्री ने इंडियनऑयल के वर्तमान प्रगति एवं बरौनी रिफ़ाइनरी की मौजूदा गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।
मौके पर कई सेवानृवित्त कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से साझा किया।
इंडियनऑयल पिछले 6 दशकों से देश की सेवा में समर्पित है। अपने नीतिपरक मूल्य संरक्षण, नवपरिवर्तन, लगाव और विश्वास के आधारा पर इंडियनऑयल केवल देश को ऊर्जा ही नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण पर भी निरंतर कार्य करता है। इंडियनऑयल के लिए पहले देश है फिर ऑयल।