बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आखिरकार 4 दिनों से लापता ऋतुराज का शव पटना जिला के मोकामा टाल क्षेत्र से आज सोमवार की सुबह मिला। आपको बता दें कि बेगूसराय से स्कूल जाने के दौरान चार दिन पहले गायब हुए इंटरमीडिएट के छात्र का शव पटना जिला के औंटा, मोकामा टाल के समीप रेलवे लाइन के किनारे पानी से बरामद किया गया है।
आज सोमवार की सुबह शव मिलने की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के सिंघौल ओपी क्षेत्र स्थित विनोदपुर निवासी नीरज कुंवर के पुत्र ऋतुराज कुमार के रूप में की गई है। ऋतुराज इटवा डीएवी के 12 वीं कक्षा का छात्र था। मृतक के परिजन ने बताया कि ऋतुराज अन्य दिनों की तरह 26 अगस्त को साइकिल से विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन विद्यालय नहीं पहुंचा। इसके बाद सिंघौल ओपी में आवेदन देकर खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच खोजबीन के दौरान बेगूसराय रेलवे स्टेशन से ऋतुराज की साइकिल और स्कूल बैग बरामद किया गया था। उसे कपस्या चौक से अपराधी बन चुके छात्र के साथ जाने की सूचना मिली तथा अंतिम बार कुछ लोगों ने जी.डी. कॉलेज परिसर में देखा था।
दबाव बनाए जाने पर उक्त छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन छोड़ दियाा। मोकामा टाल इलाके में औंटा के समीप मछुआरों ने रेलवे लाइन के किनारे पानी में शव देखकर थाना और रेल पुलिस को सूचना दिया था, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद आज सोमवार को पानी से शव निकालकर स्कूल ड्रेस के आधार पर हाथिदह पुलिस ने सूचना दिया, इसके बाद पहचान हो सकी हैै।
इधर ऋतुराज का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो ऋतुराज को जिंदा बचाया जा सकता था।
इस संबंध में सिघौल ओपी प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा लापता होने का आवेदन दिया गया था।