Thu. Apr 24th, 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस :: मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर प्रारंभ किये गए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार का किया गया स्वागत

क्रीड़ा भारती बेगूसराय के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जयंती आरएसएस कार्यालय, हिरालाल चौक पर मनाई गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न खेल और कला से जुड़े 21 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं मेजर ध्यानचंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। तत्पश्चात फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, एथलेटिक्स, मधुबनी पेंटिंग-नाटक-डांस, तैराकी, शतरंज, कबड्डी,योग,बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल, फ़ुटसाल, ताइक्वांडो, कराटे, खो खो विधा से जुड़े खेल प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र एवं मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र से सम्मानित किया गया।

मौके पर मौजूद जिला कार्यवाह राजू जी ने कहा कि क्रीड़ा भारती खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित अखिल भारतीय खेल संगठन है, जिसके द्वारा शारीरिक एवं मानसिक खेल के प्रशिक्षण दिए जाते हैं, भारतीय खेल और खिलाड़ियों को सहयोग कर बढ़ावा दिया जा रहा है।

क्रीडा क्षेत्र में आवश्यक क्रीडा संस्कृती, शुद्ध चरित्र एवं देशभक्ति को ध्यान में रखते हुए संगठन के बोध वाक्य खेल से निर्माण चरित्र का-चरित्र से निर्माण राष्ट्र का के मूल मंत्र पर चलती है तथा खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान का कार्य कर रही है।

क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य भारत में स्थापित खेलों के साथ-साथ स्वदेशी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेल सके। खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर एवं समुचित मानसिक संस्कार प्राप्त खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो ऐसा काम क्रीड़ा भारती कर रही है।

जिला प्रचारक जितेश जी ने कहा कि क्रीड़ा भारती संघ की अनुसांगिक संगठन है। जिसके निर्माण का उद्देश्य चारित्रिक रूप से मजबूत राष्ट्रवादी खिलाड़ियों का निर्माण किया जा सके। नागपुर में एक शाखा से सुरु होकर संघ आज एक बटवृक्ष के रूप ले चुका है। जिसके दर्जनों आयाम आज खेल, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार ने कहा कि आज संपूर्ण देश के ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभा का चयन कर उसे निखारने और अच्छे खिलाड़ी के रुप में तैयार कर पंचायत स्तर से प्रारंभ कर प्रखंड, जिला, राज्य का प्रतिनिधित्व कराना एवं राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्र को गौरवान्वित करें, ऐसा उद्देश्य क्रीड़ा भारती का है।

अच्छे खिलाड़ी का अर्थ संस्कार युक्त चरित्र, अनुशासित राष्ट्रभक्त होना है, तंदुरुस्त शरीर में
सफल मन का वास होता है, इसलिए क्रीड़ा भारती जनमानस की सहायता से खेलों के माध्यम से हमेशा सबल राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही है। संगठन शहरों से लेकर सुदूर ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंच के द्वारा एकलव्य का निर्माण कर रही है।

केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक डी बी पंकज ने कहा कि क्रीड़ा भारती हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के रुप में मनाती है यही सच्ची श्रद्धांजलि है।

जिला मंत्री रंधीर कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती पूरे देश में अपने संगठन के माध्यम से 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जयंती को खेल दिवस के रुप में मनाते हुए 11 सितंबर को चेतना दिवस तक खेल पखवाड़ा का आयोजन करती है। बेगूसराय में खेल पखवाड़ा के अवसर पर तीन विविध खेलों के आयोजन किए जाएंगे। इसके अंतर्गत 4 सितंबर को फुटबॉल,7 सितंबर को कबड्डी एवं 11 सितंबर को हैंडबॉल का आयोजन जिले में किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री रणधीर कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक सुरेन्द्र किशोरी ने किया।
इस अवसर पर निम्न खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
फुटबॉल- संजीव कुमार सिंह, अमन कुमार

ताइक्वांडो- मनोज कुमार स्वर्णकार, श्याम कुमार राज

पेंटिंग-नृत्य-डांस- राजचंद्र ठाकुर, अंजलि प्रिया, रमेश सावंत

वॉलीबॉल- अमन कुमार

कबड्डी- भवेश कुमार

एथलेटिक्स- दीपक कुमार

फ़ुटसाल- अनुराग कुमार

बॉल बैडमिंटन- विकाश कुमार

हैंडबॉल- रामप्रवेश कुमार

योग- गुडाकेश कुमार

कराटे- गोविन्द कुमार झा

खो खो- चंद्रकिशोर शर्मा

तैराकी- मधुसूदन पंडित

मौके पर जिला प्रचारक जितेश कुमार, जिला कार्यवाह राजू कुमार सिंह,  क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक डी बी पंकज, नगर कार्यवाह अभिनव कुमार, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शंकर वर्मा, शिक्षक अमित कुमार मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed