Fri. Jul 18th, 2025

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जाने कितना रुपया नगद ले जा सकते है  

बेगूसराय ::—

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के निर्देशानुसार सभी 22 कोषांग पूर्ण रूप से कार्यरत हो गया है। सभी ईवीएम और भीभीपेट मशीन प्राप्त कर लिया गया है।
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि ईवीएम मशीन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी राजस्व ग्राम में ईवीएम मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण होना अनिवार्य है। इसी सिलसिले में पिछले दिनों सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को भी डीआरडीए सभागार में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण कोषांग द्वारा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी और जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
अब तक बेगूसराय पुलिस के द्वारा 27 अवैध हथियार बरामद किया गया है। वहीं 24 अपराधी पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं अवैध शराब और हथियार के लिए पुलिस द्वारा गाड़ी की सघन जांच की जा रही है।
एमसीसी लागू होने के उपरांत एक व्यक्ति 50 लाख रूपये तक नगद आवाजाही कर सकता है।
जिले में कुल 53 एफएसडी और एस्कॉर्ट तैनात की गई है। जिसका दायित्व है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अवश्य कराये।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed