बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आपका विश्वास ही गुमां हैं हमारा, हमारे पास तो पंख भी नहीं है सब उड़ान है तुम्हारा
जब आप किसी की आवाज बनते हैं तब वह आपको सर-आंखों पर बैठा लेता है। उसके साथ कदम सेेेेे कदम मिलाकर चलते रहने से आपको आसमान में बैठा देता है।
गांव-गरीब शोषित-पीड़ित के आवाज को उठाने वाला वेब पोर्टल बी टी न्यूज़ बिहार, अपना तीसरा स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह आगामी 22 सितम्बर को सुबह ११ बजे से बेगूसराय के हर्ष गार्डन मे मनाने जा रहा है।
बेगूसराय टुडे अथवा बी टी न्यूज़ बिहार आपके सहयोग एवं समर्थन से आज बेगूसराय नहीं, पूरे बिहार में किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है। जिसका उद्देश्य खबर संकलन के साथ-साथ भ्रष्टाचार और समाजिक विकृति को मिटाने के साथ-साथ समाज को जागृत कर एक समृद्ध समाज का निर्माण करना है। जो कि सामाजिक सद्भावना के बगैर पूरा नहीं किया जा सकता है।
इसी के उद्देश्य से इस समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें हर वर्ग जैसे- जवान-किसान, नेता-अभिनेता-गायक, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।