Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय के नगर निगम क्षेत्र व आस-पास के गांव में स्वास्थ्य संबंधी किट का किया वितरण

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति की ओर से स्वास्थ्य संबंधी किट का वितरण सैकड़ों लोगों के बीच किया गया।

समिति के अध्यक्ष सरिता सुलतानिया ने बताया कि गंगा नदी से उत्पन्न बाढ़ के बाद जल स्तर कम हुआ है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो गई है। इसी के मद्देनजर टीम ने बुधवार को बीना गुप्ता, पूजा अग्रवाल, रोली अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, सरिता सुलतानिया, ममता अग्रबाल, बियुटी जी, बीण हिसारिया के साथ सैनिटाइजर 100, डिटॉल साबुन 100 पीस, 500 मास्क, एंटी फंगल क्रीम 1000 पीस लवरचक, भावनंदपुर, महाजी, दुखुट्टी, आकाशपुर आदि गांव में वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि उक्त गांव की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। वहां अधिकतर आदमी, महिलाऐ एवं बच्चे को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उनके पाँव में पकुवा और खाने पीने की ब्यवस्था नही हो पा रही है। पैरों में पानी से छाले हो गए है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी कीट का वितरण समिति की ओर से किया गया।

इस अवसर पर बब्बन कुमार, पवन, सीताराम सिंह, विजय सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed