Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: वज्रपात (ठनका) से एक व्यक्ति की मौत 

 

मंसूरचक, बेगूसराय।।

मंसूरचक थाना क्षेत्र में जोरदार बारिश के बाद व्रजपात से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। खबरों के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एक पंचायत वार्ड संख्या 4 के रामजी सदा के 33 वर्षीय पुत्र कृष्ण सदा की मौत वज्रपात (ठनका) से हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण सदा रोजमर्रा की तरह सोमवार को अपने साईकिल से सोन पापड़ी बेचने निकला था। मंसूरचक से बेचकर जैसे ही लौट रहा था कि इसी बीच जोरदार बारिश शुरू हो गया और वह बचने के लिए गोरधुआ ब्रह्मस्थान डिहबार बाबा के सीमप बरगद पेड़ के नीचे छीपने गया था। इसी बीच आकाशीय बिजली छींटका और वह वज्रपात के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

वही राहगीरों ने इस बात कि सुचना स्थानीय लोगों को दिया। जिसके बाद गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान ने बीडीओ शत्रुघ्न रजक, सीओ ममता, थानाध्यक्ष पवन कुमार को सूचना दिया और घटना स्थल पर अधिकारियों ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मंसूरचक अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed