Fri. Jul 18th, 2025

बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा हेमन ट्रॉफी क्रिकेट मैच का उद्घाटन  

न्यूज़ डेस्क ::–

@ बेगूसराय ने दरभंगा को 150 रनों से पराजित किया
@ बेगूसराय की ओर से कुणाल ने 114 रनों की पारी खेली
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी रिफाईनरी स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी नार्थ जोन पुल ए का पहला लीग मैच बेगूसराय और दरभंगा के बीच खेला गया।
 बेगूसराय के कप्तान विनीत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  निर्धारित 45 ओवर के मैच में बेगूसराय की टीम ने 6 विकेट खोकर 268 रन बनाया।
 बेगूसराय के सलामी बल्लेबाज कुणाल ने शानदार शतक जमाया।  कुणाल ने शानदार 114 रनों की पारी खेली, वही बेगूसराय के निशित ने शानदार अर्धशतक जमाया। जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली। भारत ने नाबाद 22 रनों की पारी, अमित शर्मा 21 रन की पारी खेली, कप्तान विनीत नाबाद 6 रन बनाए।
 दरभंगा की ओर से सर्वाधिक विकेट त्रिपुरारी 3 विकेट प्राप्त किये।  राहुल झा 1 विकेट, विकास 1 विकेट और इरफान 1 विकेट प्राप्त किया!
जवाब में उतरी दरभंगा की टीम 35 ओवर में 118 रनों सिमट गई।  दरभंगा की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद मुख्तार 44 रन, त्रिपुरारी केशव 16 रन, सुरजीत राय 21 रनों का योगदान किया।  बेगूसराय की ओर से प्रेम पाठक और संदीप ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। वही मोहम्मद इम्तियाज व शशि शेखर ने 2-2  विकेट प्राप्त किए। बेगूसराय ने दरभंगा को 150 रनों से पहले लीग मैच में पराजित किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर बिहार क्रिकेट संघ पैनल के राजीव मिश्रा और मनोहर कुमार थे। मुख्य स्कोरर जीतू थे।  हेमन ट्रॉफी नार्थ जोन ए डिवीजन का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, रिफाइनरी यूनियन के ललन लालित्य, राजीव रंजन, कक्कू, रणवीर कुमार, सुधीर गुप्ता,  मोहम्मद शकील, सनोज मैकगिल, सत्यम कुमार पहले लीग मैच का विधिवत उद्घाटन गुब्बारा उड़ा कर किया।
 बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने बताया कि कल के होने वाले मैच किन्हीं कारणों से नहीं हो पाएंगे।  मैच की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed