Thu. Apr 24th, 2025

नवनियुक्त डीआरएम ने किया बरौनी जंक्शन का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

 

गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।

सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को बरौनी रेल क्षेत्र अंतर्गत बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म, पश्चिमी पैनल, वाशिंगपीट एवं रनिंग रुम का निरिक्षण किया।

कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बरौनी रेल क्षेत्र का जायजा लेने के दौरान डीआरएम ने बरौनी रेल परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पदाधिकारी को विशेष ध्यान देनें का निर्देश दिया। वहीं बरौनी से खुलने वाली ट्रेनों के साफ सफाई को लेकर तकनीकी रूप से नये सुविधा व्यवस्था को लेकर बनाये जा रहे वाशिंगपीट को तय समय सीमा के अंदर तैयार करने का भी निर्देश दिया।

बरौनी रेल क्षेत्र में नवनियुक्त डीआरएम के प्रथम बार आगमन से सभी आला अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम संजीव कुमार, सीनियर डीएन काॅर्डिनेशन संजय कुमार, डीसीएम सुबोध कुमार, सीनियर डीओएम, आरपीएफ कमांडेंट, सीनियर डीएसपी सहित बरौनी व सोनपुर मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed