Fri. Jul 18th, 2025

एलेक्सिया कप के सेमीफाइनल फाइनल में साहेबपुरकमाल और बरौनी की टीम


न्यूज़ डेस्क ::–

@ साहेबपुरकमाल के खिलाड़ी राजीव कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
@ बरौनी के कप्तान बसंत भास्कर को  हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जिसमें साहेबपुरकमाल और बरौनी की टीम विजयी रही।
आज खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साहेबपुरकमाल की टीम ने BRCC रिफाइनरी की टीम को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना जगह बनाया।
   टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए BRCC रिफाइनरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19 वें ओवर में ही मात्र 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से वागीश आनंद ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। वहीं असीम डेका ने 18 तथा कप्तान विनोद कुमार ने 15 रनों की पारी खेली ।
साहेबपुरकमाल की और गेंदबाजी करते हुए राजीव कुमार ने 4 विकेट चटकाए। जबकि सुनील कुमार ने 3 और रवि कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया।
 जबाव में खेलते हुए साहेबपुरकमाल की टीम ने खेलते हुए 14 ओवर में ही 1 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 102 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए राजीव कुमार ने नाबाद 50 रन, प्रकाश कुमार ने नाबाद 27 रन बनाए। BRCC रिफाइनरी की और से गेंदबाजी करते हुए एक मात्र विकेट कैलाश कुमार ने प्राप्त किया।
मैच में साहेबपुरकमाल के खिलाड़ी राजीव कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बरौनी और बड़ी ऎघु टीम के बीच खेला गया. जिसमें बरौनी की टीम ने 100 रन के विशाल अंतर से बड़ी ऎघु की टीम को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बरौनी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से प्रमोद कुमार  ने 56  रन, दीपक यादव ने 39 रन और कप्तान बसंत भास्कर ने 36 रनों के योगदान किया।  बड़ी ऎघु की और से गेंदबाजी करते हुए  राजीव कुमार ने 2 जबकि सुभाष कुमार और राजू कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में खेलते हुए बड़ी ऎघु की पूरी टीम ने 19 ओवर में ही मात्र 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से उत्तम कुमार ने सर्वाधिक 21 रन, जबकि राहुल कुमार ने 12 रनों के योगदान किया। बरौनी के गेंदबाज मो.शाहिद ने 4 विकेट, जबकि बसंत भास्कर और दीपक कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
बरौनी के कप्तान बसंत भास्कर को  हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया।
   इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन,BTMU के सचिव ललन कुमार लालित्य, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक कुमुद किशोर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय, छोटू के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद, ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार मौजूद थे।
मैच के एम्पायर बंटी कुमार, राजेश जूनियर तथा मो. अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया।  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार तथा बबलू जी ने सुनाया।
         इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर, धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।
टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाला क्वार्टर फाइनल मैच  
@ 1:- पन्हास v/s रजौरा
@ 2:- गरहरा v/s मंझौल
समय:-9:00 बजे प्रातः से पहला मैच तथा 12:30 बजे दिन से दूसरा मैच खेला जाएगा.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed