भगवानपुर, बेगूसराय।।
थाना क्षेत्र के औगान गांव में शुक्रवार को लगभग दस बजे एक 29 वर्षीय युवक के बलान नदी में डूब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ वीणा भारती, एसआई शैलेंद कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
घटना के संबंध में कैली देवी ने बताई की मेरा पुत्र सिकन्दर सहनी मछली मारने के लिए शुक्रवार को बलान नदी में गया था। मछली मारने के क्रम में पैर फिसल गया।जिस कारण गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी तरफ घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य रामस्वार्थ साह, स्थानीय सरपंच चन्दन शर्मा, भाजपा नेता निरंजन कुमार, विंध्याचल राय आदि घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
वही बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना से शनिवार को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।