Fri. Apr 25th, 2025

75वें स्वतंत्रता दिवस पर बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

Begusarai, Vijay Kumar Singh..

75वें स्वतंत्रता दिवस पर बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में कोविड सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। माननीय प्रधानमंत्री के राष्ट्र गान रिकॉर्ड अभियान में शामिल होते हुए इंडियनऑयल के इतिहास में पहली बार 700 से अधिक लोकेशन के प्रमुख ने एक साथ इंडियनऑयल के अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन जुड़कर ध्वजारोहण किया और एक सुर में राष्ट्र गान गाते हुए देशभक्ति के रंग में रम गए।

कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्‍त्री ने सीआईएसएफ़ के जवानों एवं बरौनी रिफ़ाइनरी के सीमित अधिकारियों की उपस्थिती में राष्ट्र ध्वज़ फहरा कर सलामी दी। इस गौरवशाली कार्यक्रम का घर बैठे बरौनियन के लिए डिजिटल प्लैटफ़ार्म के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। डिजिटल प्लैटफ़ार्म से जुड़े हुए सभी टाउनशिप निवासियों को संबोधित करते हुए सुश्री मिस्‍त्री ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा इस अवसर पर स्वाधीनता आंदोलन के उन शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया जिनके त्याग और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई।

उन्होने कहा कि “आज समूचा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। पूरे देश में इस महापर्व को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मैं उन महान विभूतियों और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ जिनके त्याग और बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 75 वर्षों के महोत्सव को मनाने के लिए 5 एजेंडे की पहचान की। स्वतंत्रता संघर्ष, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्य और 75 पर संकल्प । उन्होने देश के 130 करोड़ नागरिकों से आह्वान किया है कि हम सभी इन पांच पहलुओं के साथ आगे बढ़े। साथियों, हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र, विकासशील और तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था वाले राष्ट्र के नागरिक हैं। हमने 75 सालों में बहुत कुछ हासिल किया है। हमारा देश निर्भरता से हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। भारत आज केवल राष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश के इस गौरवशाली यात्रा में इंडियनऑयल भी 62 वर्षों से पूरी लगन और समर्पण के साथ देश की सेवा में अग्रसर है। जहां एक ओर रिफाइनरियों की स्थापना से रोजगार सृजन हुआ जिसके कारण देश और समाज की आर्थिक उन्नति हुई।

वहीं विभिन्न लाभकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने में हम सक्षम हुए हैं। आज इंडियनऑयल केवल ईंधन ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण ऊर्जा समाधान के साथ देश के सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इंडियनऑयल लगातार वैकल्पिक ऊर्जा समाधानों के माध्यम से सतत विकास के लिए अपनी सीमाओं का विस्तार कर रहा है। बरौनी रिफ़ाइनरी भी देश और मूलतः बिहार के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में 56 वर्षों से समर्पित है। 1 MMTPA की रिफ़ाइनरी जो असम के कच्चे तेल को संसोधित करने के लिए बनाई गई थी, आज 6 MMTPA क्षमता के साथ देश ही नहीं पड़ोसी मुल्क नेपाल की भी ईंधन जरूरतों को पूरा कर रही है। आने वाले कुछ सालों में बरौनी रिफ़ाइनरी 9 एमएमटीपीए की क्षमता के साथ पेट्रोकेमिकल का भी उत्पादन करेगी। इससे स्थानीय लोगों को व्यापार के नए अवसर मिलेगे तथा इस क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल युग की शुरुआत होगी।

इस विशाल परियोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। साथ ही इस वर्ष इंडजेट यूनिट को भी कमीशन किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र की हवाई ईंधन की आपूर्ति बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा की जाएगी। बरौनी रिफ़ाइनरी ने पहली तिमाही के दौरान बेहतर तकनीकी प्रदर्शन दिया। बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के प्रति सदैव समर्पित है। माननीय केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह बेगूसराय, सांसद श्री गिरिराज सिंह एवं ज़िला प्रशासन के सहयोग से इस क्षेत्र में बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा कई विकासशील कार्य किए जा रहे हैं। बिहार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा बेगूसराय जिले के किसानों के आर्थिक विकास हेतु कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत बरौनी रिफाइनरी ने बरौनी डेयरी एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया जिसके अंतर्गत बछवाड़ा क्षेत्र में 50 बायो संयंत्रों की स्‍थापना की जा रही है। इसके अंतर्गत 07 बायो गैस प्लांट को हाल ही में माननीय केन्द्रीय मंत्री द्वारा महिला लाभार्थियों को सौंपा गया। इस परियोजना पर बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा लगभग 1 करोड़ 12 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है।

कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत सदर अस्पताल, बेगूसराय में सभी उपकरणों से लैस छः बेड के बर्न वार्ड का निर्माण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, बिहार सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस बर्न वार्ड की स्थापना सदर अस्पताल, बेगूसराय में की जाएगी जिस पर बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा 3.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति हेतु सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।”


स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केवल वरिष्ठ अधिकारिगण सभी सुरक्ष निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए उपस्थित थे जिनमें श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री आर के झा, मुख्‍य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री ए के तिवारी, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री जी.आर.के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री आर के सिंह, समादेष्टा, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू  एवं श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, आफिसर्स एसोसिएशन शामिल थे। कार्यक्रम में सीआईएसएफ़ और डीजीआर के जवानों को रिफ़ाइनरी और टाउनशिप की सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। रिफ़ाइनरी के विभिन्न विभागों के बीच बेस्ट हाउसकीपिंग अवार्ड वितरित किया गया। साथ ही 15 वर्ष की सेवा समर्पित करने के लिए इंडियनऑयल के कर्मचारियों को उनके लगन और निष्ठा हेतु दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया गया। तीन रंगे गुब्बारों को उक्त गगन में छोड़ने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरौनी रिफ़ाइनरी ने सभी हितधारकों के लिए देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed