Thu. Apr 24th, 2025

स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 

भगवानपुर, बेगूसराय।।

भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष भी ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत देते हुए बीडीओ ने बताया कि सभी लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें।

वहीं बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने ताजियादारों से ताजिया जुलूस नहीं निकालने, विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक नमाज नहीं होगी। भीड़ इकट्ठा न हो, इसका पूरा ख्याल रखना है। वहीं थानाध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

बैठक में उपस्थित भाकपा अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान ने बीडीओ से मांग किया कि सूर्यपुरा, कटहरिया, दामोदरपुर गांव सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महीनों से जलजमाव की समस्या है, जलजमाव होने से मोहल्ले में दुर्गंध देने लगा है, जिसमें व्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए।

उक्त मौके पर जिला पार्षद सदस्य रामस्वार्थ साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुंदेश्वर प्रसाद राय, भाकपा नेता अशोक राय, जदयू नेता सुनील कुमार राय, युवा जदयू के विधानसभा प्रभारी नीरज कुमार, इंद्रजीत कुमार, सुमन सिंह, मुखिया बनारसी सहनी, सरपंच प्रतिनिधि रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed