Tue. Oct 21st, 2025

स्वच्छ व कदाचारमुक्त हुईं बीएड प्रवेश परीक्षा 

दरभंगा ::–

विजय कुमार चौधरी
नालंदा खुला विश्व विद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2019 का आयोजन किया गया।

परीक्षा के आयोजन हेतु दरभंगा जिला मुख्यालय में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा में भाग ले रहे छात्र व छात्रा ने परीक्षा दी। कुछ छात्रा के लेट पहुचने के कारण उन्हें प्रवेश नही करने दिया गया। जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूर्ण स्वच्छ व कदाचारमुक्त हुआ। वीक्षकों एवम कर्मियों पर भी पूरी निगरानी रखी गयी। कर्मियों को हिदायात दी गई की वीक्षण कार्य के दौरान अपने पास किसी भी प्रकार इलोक्ट्रॉनिक उपकरण नही रखेगे।

परीक्षा में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी को डयूटी में लगया गया है। इस परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षाथियों को अपने साथ काली पेन/नीली पेन व प्रवेश पत्र के अलावा कुछ नही ले जाने दिया गया। अपना पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड व वोटर कार्ड देख कर ही प्रवेश करने दिया गया।

मौके पर दरभंगा जिला परीक्षा डयूटी में सभी अधिकारी चुस्त दुरुस्त नज़र आ रहे थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed