बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
एआईएसएफ छात्र हितों के साथ सामाजिक कार्यों में भी निभाता है अग्रणी भूमिका- अप्सरा
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की छात्रा कमिटी के द्वारा श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। ये कार्यक्रम संगठन के चिरंजीवी भारत अभियान के तहत आयोजित हुआ।
इस अभियान के तहत एआईएसएफ जिले भर में 400 से ज्यादा पौधे लगा चुका है। श्री कृष्ण महिला काॅलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एआईएसएफ की जिला उपाध्यक्ष सह काॅलेज की छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने कहा एआईएसएफ छात्रहितों के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। 12-13 अगस्त को संगठन का 86वां वर्षगांठ है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा एआईएसएफ इस देश की आजादी में संघर्ष करने वाला इकलौता छात्र संगठन है। संगठन के नेतृत्व में हुए छात्र आंदोलनों के संघर्ष का 85 साल गौरवशाली व बेमिसाल है।
काॅलेज ईकाई सचिव सोनम कुमारी,अध्यक्ष कहकशां नाज एवं कोषाध्यक्ष गजाला खातून ने संयुक्त रूप से कहा वर्तमान समय में छात्राओं के शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई लड़ने वाला इकलौता छात्र संगठन एआईएसएफ है। बेगूसराय के अंदर यही एकमात्र संगठन है जिसके कार्यों की वजह से छात्राएं लगातार इस संगठन से जुड़ रही है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विमल कुमार भी शामिल हुए और एआईएसएफ के चिरंजीवी भारत अभियान की सराहना की।
इस मौके पर साबिया खातुन, अदिति, आरती, भारती, पूनम समेत अन्य छात्राओं ने भी पौधारोपण किया।