Fri. Jul 18th, 2025

चुनाव आचार संहिता लागू :: सम्भलकर करें ये काम

 

न्यूज़ डेस्क

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार करीब 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए। इस बार ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर होगी। सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट मशीन लगाए जाएंगे।

आज से आचार संहिता लागू हो गया। संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी। चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।

शिकायत के लिए एंड्राइड ऐप बनाई गयी। करीब 90 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। 1.60 करोड़ नौकरी पेशा वोटर है। EVM की जीपीएस ट्रैकिंग होगी।

चुनाव देश का महात्यौहार है। प्रचार में पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली सामग्री का उपयोग नहीं  होगा। वोटर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।

वोटिंग से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर बंद हो जाएंगे। रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। चुनाव आयोग का हेल्पलाइन नंबर 1950 है।

वोटरों के पास नोटा का ऑप्शन होगा। पेड न्यूज़ पर सख्त कार्रवाई होगी। चुनाव में मीडिया की सकारात्मक भूमिका होगी। सोशल मीडिया पर प्रचार की भी निगरानी होगी। सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन जारी होगी।•

 

इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे।

@ 11अप्रैल को पहले चरण का चुनाव।
@ 18 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव
@ 23 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव
@ 29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव
@ 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव
@ 12 मई को छठे चरण का चुनाव
@ 19 मई को सातवें चरण का चुनाव

@ 23 मई को वोटों की गिनती

बिहार में चुनाव सातों चरण में संम्पन्न होगा

@ पहला चरण 11 अप्रैल

नवादा,औरंगाबाद, जमुई गया

@ दूसरा चरण 18 अप्रैल

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

@ तीसरा चरण 23 अप्रैल

झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा खगड़िया

@ चौथा चरण 29 अप्रैल

बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, मुंगेर

@पांचवा चरण 6 मई

सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण और हाजीपुर

@ छठा चरण 12 मई

वाल्मीकिनगर , पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण शिवहर, वैशाली महराजगंज, सिवान और गोपालगंज

@ सातवाँ चरण 19 मई

नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर सासाराम ,काराकाट, जहानाबाद

वोटों की गिनती 23 मई को

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed